पत्नी समझ जिसे मुखाग्नि दी वह कोई और निकली पोस्टमार्टम मे गर्भ नहीं पाए जाने पर खुलासा
पति ने जिस महिला को पत्नी समझ कर मुखाग्नि दी वह कोई और निकली। पोस्टमार्टम होने पर शव में गर्भ नहीं पाए जाने से इसका खुलासा हुआ। पुलिस अब सुरक्षित किए गए डीएनए सैंपल की जांच कराकर अज्ञात युवती की पहचान करेगी।
पत्नी समझ जिसे मुखाग्नि दी वह कोई और निकली पोस्टमार्टम मे गर्भ नहीं पाए जाने पर खुलासा
अब डीएनए सैंपल की जांच करा कर युवती का पता लगाया जाएगा
The person who was burnt after thinking he was his wife turned out to be someone else. Revealed after pregnancy was not found in post mortem.Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra : UP : Lucknow Desk : Kanpur : यूपी के कानपुर में ससुराल वालों की उपस्थिति में पति ने जिस महिला को मुखाग्नि दी वह उसकी पत्नी कोमल के अलावा कोई और निकली।इसकी जानकारी पोस्टमार्टम में शव के पेट से गर्भ नहीं पाए जाने पर हुआ। बता दें कि कोमल छह माह की गर्भवती थी।लेकिन पोस्टमार्टम होने पर शव के पेट में गर्भ नहीं मिला।इसके बाद पुलिस सुरक्षित रखे गए शव के डीएनए सैंपल की जांच करा कर अज्ञात युवती का पता लगाएगी।
पत्नी समझ जिसे मुखाग्नि दी वह कोई और निकली पोस्टमार्टम मे गर्भ नहीं पाए जाने पर खुलासा
यह भी पढ़ें : दो दरोगा संदिग्ध कार की जांच करते समय बाल बाल बचे पूछताछ करने पर कार आगे बढ़ा दी
बता दें कि कानपुर में विश्व बैंक बर्रा के रहने वाले बेकरी मे काम कर रहे विजय वर्मा की शादी,इसी वर्ष 12 मार्च को अलवारा कौशांबी की रहने वाली कोमल उर्फ अनुष्का से हुई थी। विजय ने बताया कि 18 अक्टूबर को अनुष्का गायब हो गई थी।उसके पति ने उसकी खोज करने की बहुत कोशिश की।उसके मायके वालों को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।इसके बाद 19 अक्टूबर को गुजैनी थाना पहुंचकर इसकी वहां सूचना दी। महिला के मायके से उसका भाई धीरज वहां पहुंचा। बर्रा मे रहने वाले अपने मौसा जीतू के साथ वह भी बहन की खोज में लग गया, लेकिन कोमल किसी को नहीं मिली।
आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को पांडु नदी में बहता हुआ एक शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने उसे लावारिस पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।भविष्य में उसकी पहचान हो सके इसके लिए डीएनए सैंपल भी लिया गया।23 अक्टूबर को धीरज अपने मौसा जीतू के साथ वहां पहुंचकर कपड़ों से उसकी सिनाख्त कोमल के रूप में कर ली। वैसे विजय ने पहचान करने से मना किया था।
पुलिस ने मायके वालों की तरफ से सिनाख्त को सच मानकर उस शव को कोमल का ही माना।इसके बाद पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। फिर उस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उसके पति विजय को दे दिया।विजय ने 25 अक्टूबर को अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामले का हुआ खुलासा
जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो शव के पेट में गर्भ नहीं पाया गया।जबकि युवती कोमल छह माह की गर्भवती थी।इसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि शव किसी और का है। कोमल का नहीं। गुजैनी के एसओ विनय तिवारी ने बताया कि उसके शव की सिनाख्त परिजनों ने ही कोमल उर्फ अनुष्का के रूप में की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्भ न मिलने से यह मालूम हुआ कि शव किसी और का है।कोमल का नहीं था।
यह भी पढ़ें : दो दरोगा संदिग्ध कार की जांच करते समय बाल बाल बचे पूछताछ करने पर कार आगे बढ़ा दी
YOU MOST READ
2 18 लाख सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को दिवाली पर योगी ने दिया तोहफा 3 फीसदी डीए बढ़ाया
3 युवक की मौत पर खूब चले लाठी डंडे गुस्सा हुए लोगों ने महिला एएसपी को चप्पलों से पीटा
4 स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार 11 युवतियों के साथ मौज-मस्ती करते पकड़े गए नौ युवक
5 सलीम नाम बदलकर संजू बन गया 19 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चलाया गर्भवती होने पर हत्या