- नेपाल के दांग में भारत के सहयोग से 4.331 करोड़ रुपये की लागत से होगा ऑपरेशन थियेटर भवन का निर्माण
- भव्य कार्यक्रम में रखी गयी ऑपरेशन थियेटर भवन की आधारशिला
रिपोर्ट : अनिल बाजपेई (प्रधान सम्पादक एवं CEO&Founder)
नेपाल। नेपाल के सीमावर्ती दांग जिले के तुलसीपुर उपमहानगरीय शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यहां ‘भारत-नेपाल विकास सहयोग’ के अंतर्गत राप्ती नेत्र अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर भवन के निर्माण की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर तुलसीपुर के मेयर टीकाराम खड़का और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव वशिष्ठ नंदन ने संयुक्त रूप से इस परियोजना की शुरुआत की। कार्यक्रम में कई राजनीतिक नेता, सरकारी अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
भारत-नेपाल सहयोग से होगा अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर का निर्माण

तुलसीपुर के मेयर और राप्ती नेत्र अस्पताल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने इस सहयोग के लिए भारत सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से नेपाल के लोगों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और लुंबिनी प्रांत में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विकास होगा।
भारत-नेपाल साझेदारी से अब तक 563 से अधिक परियोजनाएं हुईं पूरी
भारत और नेपाल के घनिष्ठ संबंधों को मजबूत करने के लिए 2003 से अब तक 563 से अधिक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाएं (HICDP) शुरू की जा चुकी हैं, जिनमें से 495 पूरी हो चुकी हैं।
इनमें लुंबिनी प्रांत में 62 परियोजनाएं शामिल हैं। भारत सरकार ने नेपाल को 1,009 एंबुलेंस और 300 स्कूल बसें उपहार में दी हैं। इनमें से 164 एंबुलेंस और 43 स्कूल बसें लुंबिनी प्रांत को मिली हैं। दांग जिले को 19 एंबुलेंस और 4 स्कूल बसें उपहार स्वरूप दी गई हैं। वहीं राप्ती नेत्र अस्पताल को भी भारत सरकार से एक एंबुलेंस प्रदान की गई है।
नेपाल के स्थानीय प्रशासन और जनता ने इस सहयोग के लिए भारत सरकार की प्रशंसा की और आशा जताई कि भविष्य में भी दोनों देशों के बीच इस तरह के विकास कार्य जारी रहेंगे।