स्व केसरीनाथ त्रिपाठी की 90वीं पुण्यतिथि पर लेटे बड़े हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन और विशाल भंडारा हुआ
कई प्रदेशों के गवर्नर रह चुके स्व केसरी नाथ त्रिपाठी की 90वीं पुण्यतिथि पर आज प्रयागराज में रविवार को सायं चार बजे बंधवा के लेटे बड़े हनुमान मंदिर में उनके सैकड़ों अनुयायियों ने पूजन अर्चन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया,और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसमें स्वर्गीय बाबूजी के बेटे नीरज त्रिपाठी और उनकी बहू कविता यादव त्रिपाठी व भाई राजेश शर्मा पुत्री निधि ओझा एवं दामाद मनीष ओझा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अगुवाई कर सभी का स्वागत किया।
स्व केसरीनाथ त्रिपाठी की 90वीं पुण्यतिथि पर लेटे बड़े हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन और विशाल भंडारा हुआ
On the 90th death anniversary of late Kesrinath Tripathi, worship and huge Bhandara was held at Lete Bade Hanuman Temple.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Prayagraj : यूपी के प्रयागराज में कई प्रदेशों के गवर्नर रह चुके स्व केसरीनाथ त्रिपाठी की 90वीं पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बीके सिंह डॉक्टर बी बी अग्रवाल राजेश शर्मा और सुशील केसरवानी के साथ मिलकर उनके बेटे नीरज त्रिपाठी और उनकी बहू कविता यादव त्रिपाठी
उनके भाई राजेश शर्मा उनकी बेटी निधि ओझा एवं दामाद मनीष ओझा ने बंधवा के लेटे बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। वहां एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें बाबूजी के सैकड़ो अनुयायियों ने वहां पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
स्व केसरीनाथ त्रिपाठी की 90वीं पुण्यतिथि पर लेटे बड़े हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन और विशाल भंडारा हुआ
यह भी पढ़ें : दरोगा के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी के बाद युवक ने की आत्महत्या
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अपर महाधिवक्ता व पूर्व भाजपा लोकसभा इलाहाबाद 52 के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी और उनकी पत्नी कविता यादव त्रिपाठी प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा भाजपा उत्तर प्रदेश और भाई राजेश शर्मा बेटी निधि ओझा और दामाद मनीष ओझा ने संयुक्त रूप सेमुख्य अतिथि पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बीके सिंह डॉक्टर बी बी अग्रवाल राजेश शर्मा और सुशील केसरवानी सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर वहां लेटे बड़े हनुमान की पूजन अर्चन किया।एवं वहां एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।जो सायं काल चार बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा।
यह भी पढ़ें : दरोगा के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी के बाद युवक ने की आत्महत्या
YOU MOST READ
1 रात में महिला को अकेली देख भाजपा नेता ने उसस दुष्कर्म किया कपड़े फाड़े और मारपीट की
2 कोर्ट में पेश किए गए 4600 रूपये मे दो सौ के नोट जबकि मई 2017 यह चलन मे नहीं थे केस दर्ज
3 दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने कल फूलपुर के कोटवा में सीएम योगी की बड़ी जनसभा
4 वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच किशोरी को उठा ले जाने की कोशिश विधायक के रिश्तेदार की हत्या
5 पति-पत्नी और बेटे तीनों की पेंचकस से गोदकर एक साथ हत्या लहूलुहान मिले उनके शव