नुक्कड़ सभा कर बीजेपी के लिए मांगा वोट कमल खिलाने घर घर पहुंची निर्मला पासवान

फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में नुक्कड़ सभा कर घर-घर पहुंची बीजेपी की पूर्व विधायिका निर्मला पासवान और दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने के लिए मांगा वोट। बता दें कि पिछले एक पखवाणे से निर्मला पासवान यहां घर-घर जाकर लोगों से कमल खिलाने की अपील कर रही हैं। उन्होंने विधानसभा में ही चुनाव प्रचार के लिए डेरा डाल रखा है।

0 67

नुक्कड़ सभा कर बीजेपी के लिए मांगा वोट कमल खिलाने घर घर पहुंची निर्मला पासवान

Nirmala Paswan reached door to door to offer lotus flowers by holding street meetings and sought votes for BJP.Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Prayagraj : यूपी के प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी की पूर्व विधायिका निर्मला पासवान ने नुक्कड़ सभा कर कमल पर वोट देने की लोगों से अपील की। उन्होंने यहां के दर्जनों गांवों में घर घर जाकर महिलाओं युवा और बुजुर्गों से दीपक पटेल के समर्थन में कमल के फूल पर वोट देने का आह्वान किया।

नुक्कड़ सभा कर बीजेपी के लिए मांगा वोट कमल खिलाने घर घर पहुंची निर्मला पासवान

यह भी पढ़ें : पहले सलमान और अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी मुंबई पुलिस जांच में जुटी 

बता दें कि बीजेपी की पूर्व विधायिका निर्मला पासवान पिछले एक पखवाड़े से प्रयागराज के फूलपुर में डेरा जमाए हुए हैं।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में अब तक कई गांवों की खाक छान चुकी है।उन्होंने छीटपट्टी महारौणा और सहसों मण्डल के ग्राम महरौरा, वारी और चन्दोहा मे घर घर पहुंच कर जनसंपर्क किया।इस दौरान उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अबकी बार कमल का फूल खिलाना है। विपक्षी उम्मीदवारों की जमानते जब्त करवा देनी है।

बीजेपी की पूर्व विधायिका निर्मला पासवान के नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष आत्माधर दुबे व महामंत्री अतुल पांडेय और पुरुषोत्तम प्रजापति सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

यह भी पढ़ें  : पहले सलमान और अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी मुंबई पुलिस जांच में जुटी 

YOU MOST READ 

1  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण सात नवंबर से 25 नवंबर तक होगा -डीएसओ

2  कलेक्टर साहब पैसा उधार दे दो पटवारी को देनी है रिश्वत नहीं है पैसे युवक ने डीएम से मांगी मदद

3 दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर गर्भवती महिला की बचाई जान बाइक सवारों ने ड्राइवर को घायल कर दिया था

4 धारा 370 बहाली का वादा पूरा किया विधानसभा ने अपना काम कर दिया अब केंद्र की जिम्मेदारी -सीएम उमर अब्दुल्ला 

5 छठ पूजा में महिलाओं को कोई दिक्कत ना आए डीएम और एसपी ने कई घाटों का निरीक्षण किया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More