
रसायन एवं उर्वरक मंत्री वीडियो कॉनफ्रेसिंग से तो मेयर वसुंधरा लाल ने पहुंच कर सिपेट का उदघाटन किया
अजय कुमार : भागलपुर : बिहार के भागलपुर में भारत सरकार के पेट्रो रसायन व उर्वरक सह स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने,केंद्रीय पेट्रोल रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के तहत कौशल एवम तकनीकी सहायता केंद्र (सिपेट)का ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये उद्घाटन किया। वहीं इस कार्यक्रम में मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
रसायन एवं उर्वरक मंत्री वीडियो कॉनफ्रेसिंग से तो मेयर वसुंधरा लाल ने पहुंच कर सिपेट का उदघाटन किया
मुख्य अतिथि मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि यह संस्थान प्लास्टिक मैनेजमेंट का प्रोसेस और ट्रेनिंग के लिए बड़ी उपलब्धि है। जबकि एमएलसी डॉक्टर एनके यादव ने कहा कि इस प्लास्टिक युग में ऐसे संस्थान की उपयोगिता पर्यावरण के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।
सिपेट की स्थापना से युवाओं में कौशल का विकास होने के साथ-साथ उन्हें रोजगार भी मिलेगा
बता दें कि सिपेट संस्थान के डायरेक्टर अमित लाकड़ा ने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार के सौजन्य से शुरू हुए इस स्थान मे न केवल युवाओं में कौशल का विकास होगा। वहीं वह स्वयं का रोजगार भी कर सकेंगे। भागलपुर के अलीगंज में स्थित सिपेट इंस्टीट्यूट हाजीपुर बिहटा के बाद भागलपुर मे शुरू किया गया है।

आपको बता दें कि भागलपुर के अलीगंज में सिपेट इंस्टीट्यूट की लागत 40.10 करोड रुपए आई है।वहीं यह आठ एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।सिपेट में प्रशासनिक भवन,शैक्षणिक भवन, टूल रूम,वर्कशॉप प्रोसेसिंग शॉप,फ्लोर प्लास्टिक टेस्टिंग लैब्स,छात्रावास,पुस्तकालय, Soil अन्य गतिविधियों के लिए हरित क्षेत्र शामिल हुआ है। यह जानकारी सिपेट भागलपुर बिहार के डायरेक्टर अमित लाकड़ा ने दी है।
YOU MOST READ
2 राहुल गांधी के मानहानि मुकदमे में सुनवाई फिर टली, जानिए कब है अगली पेशी, परिवादी से जारी है जिरह
3 योगी सरकार 2025 में बहराइच की 1476 गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न करवाएगी लक्ष्य निर्धारित
4 लखनऊ: बिजली निजीकरण प्रस्ताव के विरोध में कर्मचारियों का शक्ति भवन पर जोरदार प्रदर्शन… देखें Video