- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बहराइच में 90 कन्याओं का विवाह संपन्न
- जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद, गल्ला मंडी परिसर बना भावुक पल का साक्षी
पुण्डरीक पीके पाण्डेय : बहराइच। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बहराइच के मिहींपुरवा स्थित गल्ला मंडी परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 90 निर्धन और जरूरतमंद कन्याओं का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हिंदू समुदाय की 83 और अल्पसंख्यक समुदाय की 7 कन्याओं का विवाह उनकी धार्मिक परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया गया। इस शुभ अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और परिजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का हमला: शेयर मार्केट की गिरावट पर मोदी सरकार को घेरा
विधायक और पूर्व सांसद ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के योजना की सराहना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती सोनकर ने कहा, “प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाई जा रही यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर इस शुभ आयोजन का हिस्सा बनकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।” उन्होंने प्रथम वेदी पर बैठकर विधिवत पूजा-पाठ करने के बाद कन्यादान की रस्म अदा की और सभी जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया।
पूर्व सांसद अक्षयवरलाल गोंड ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह सरकारी खर्चे पर संपन्न कराया जा रहा है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।”
नवविवाहित जोड़ों को मिली शुभकामनाएं और उपहार

इस अवसर पर उपायुक्त एनआरएलएम दीपक सिंह, उपायुक्त मनरेगा सतीश पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पांडेय, खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव, बलहा की सुश्री अर्पणा, नवाबगंज के राहुल पांडेय, शिवपुर की अनुष्का श्रीवास्तव एवं सहायक प्रबंधक समाज कल्याण देवव्रत शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का हमला: शेयर मार्केट की गिरावट पर मोदी सरकार को घेरा