- लखनऊ बिग ब्रेकिंग: होली पर बिकी 18 करोड़ की शराब! टूटा दो साल का रिकॉर्ड
- इस बार होली से पहले बाजार में शराब की जबरदस्त हुई थी बिक्री
आयुष पाण्डेय : लखनऊ। होली का त्योहार रंगों के साथ-साथ जश्न और मस्ती का भी प्रतीक है। लेकिन इस बार लखनऊ में इस जश्न में शराब की खपत ने पिछले दो सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार शहर में होली से पहले 18 करोड़ रुपये की शराब बिक गई, जो पिछले साल के मुकाबले 50 लाख रुपये ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : जेसीबी के पंजों से उठाया गया मगरमच्छ, वन विभाग की लापरवाही पर गुस्सा… देखें Video
ड्राई डे से पहले स्टॉक कर ली शराब

होली के दिन यानी 14 मार्च को शराब की दुकानें बंद रहीं, लेकिन शराब के शौकीनों ने पहले से ही इसका इंतजाम कर लिया था। 12 और 13 मार्च को शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। लोगों ने पहले से ही अपनी पसंदीदा ब्रांड की शराब खरीदकर स्टॉक कर ली, ताकि होली के दिन मस्ती में कोई कमी न रह जाए।
पिछले वर्षों का रिकॉर्ड भी टूटा
लखनऊ में पिछले दो सालों के मुकाबले इस बार शराब की बिक्री में काफी इजाफा हुआ। आबकारी विभाग के अनुसार, हर साल होली से पहले शराब की खपत बढ़ती है, लेकिन इस बार बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया।
अधिकारियों ने क्या कहा?
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों पर शराब की मांग स्वाभाविक रूप से बढ़ती है। हालांकि, शराब की खपत बढ़ने से प्रशासन की सतर्कता भी बढ़ गई। त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़ी निगरानी रखी।
सोशल मीडिया पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं

यह भी पढ़ें : जेसीबी के पंजों से उठाया गया मगरमच्छ, वन विभाग की लापरवाही पर गुस्सा… देखें Video