- होटल के कमरे में बेहोश मिले प्रेमी युगल, युवती की मौत से मचा हड़कंप
दिनेश चंद्र मिश्रा : बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित महावीर लॉज में रविवार को एक प्रेमी युगल के बेहोशी की हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम वर्मा और सीओ सिटी श्यामकांत मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किए।
यह भी पढ़ें : सिपाही की पत्नी ने किया X पर पोस्ट, पुलिस महकमे में हड़कंप
कौन हैं प्रेमी युगल?

बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रेम चक उमरगंज निवासी जमील अहमद (30) पुत्र अबुल कलाम आजाद और गाजीपुर की नेहा परवीन (29) पुत्री गयासुद्दीन खान एक-दूसरे से प्रेम करते थे। सूत्रों के अनुसार, दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिससे युवक के परिवार वाले नाराज थे। वे तीन दिनों से महावीर लॉज में ठहरे हुए थे।
कैसे हुआ हादसा?
रविवार रात करीब 8 बजे लॉज के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि कमरा नंबर 204 का दरवाजा अंदर से बंद है और अंदर कोई हलचल नहीं हो रही। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। वहां बेड पर युवक-युवती अचेत अवस्था में पड़े थे। लॉज के रिकॉर्ड और मैनेजर की जानकारी के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई।
युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर
जमील अहमद ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए अपनी कलाई की नस काट ली थी, जबकि नेहा पहले से ही अचेत पड़ी थी। पुलिस ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। जमील की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अन्य कोणों की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया और क्या इसमें कोई बाहरी दबाव या पारिवारिक विवाद कारण बना।
यह भी पढ़ें : सिपाही की पत्नी ने किया X पर पोस्ट, पुलिस महकमे में हड़कंप