- इंडो-नेपाल बढ़नी बॉर्डर का निरीक्षण: एडीजी ने दिए सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश
- सीमा सुरक्षा पर विशेष जोर, गश्त बढ़ाने के आदेश
अखिलेश द्विवेदी : सिद्धार्थनगर। गोरखपुर ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डॉ. केएस प्रताप कुमार ने इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर का निरीक्षण किया। सीमा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और गश्त को और सख्त करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : गोरखपुर की अबू हुरैरा मस्जिद पर जीडीए का नोटिस: 15 दिनों में हटाने का आदेश
संयुक्त गश्त और निगरानी बढ़ाने के आदेश

कस्टम चेक पोस्ट का निरीक्षण
एडीजी ने नो मैन्स लैंड स्थित कस्टम चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और कस्टम अधीक्षक आरजी राम से सीमा पार आवागमन की जानकारी ली। इस दौरान वाहनों की सघन जांच के निर्देश भी दिए गए ताकि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
सुरक्षा एजेंसियों के साथ की बैठक
बढ़नी बीओपी (सीमा चौकी) के सभागार में डीआईजी दिनेश कुमार पी, एसपी डॉ. अभिषेक महाजन समेत एसएसबी, कस्टम, आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में “ऑपरेशन कवच” और आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।
इस निरीक्षण और समीक्षा बैठक में एडिशनल एसपी सिद्धार्थ, सीओ शोहरतगढ़ बृजेश कुमार वर्मा, ढेबरुआ एसओ गौरव सिंह और बढ़नी चौकी प्रभारी अमला यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सीमा सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ी
बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एडीजी ने सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी और गश्त में आधुनिक उपकरणों और निगरानी कैमरों के अधिक उपयोग पर भी जोर दिया।
यह भी पढ़ें : गोरखपुर की अबू हुरैरा मस्जिद पर जीडीए का नोटिस: 15 दिनों में हटाने का आदेश