अयोध्या में छावनी परिषद के ऑफिस में सीबीआई का छापा आठ घंटे पूछतांछ चली

अयोध्या में छावनी परिषद के ऑफिस में सीबीआई की लखनऊ टीम ने गुरुवार को अचानक छापेमारी की।इस बीच कई कर्मचारियों से पूछताछ की।विकास कार्यों मे हुई धांधली की शिकायत से जुड़ी फाइलों को खंगाला।इसमें कई टेंडर की फाइलों मे गड़बडियां पाई गई।

0 73

         अनिल बाजपेयी

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर

अयोध्या में छावनी परिषद के ऑफिस में सीबीआई का छापा आठ घंटे पूछतांछ चली

In Ayodhya, CBI raided the Cantonment Board office and the interrogation lasted for eight hours.

Vishva Bharti  : Editor pic : UP : Lucnkow : Ayodhya : सीबीआई की लखनऊ टीम ने अयोध्या में छावनी परिषद की ऑफिस में गुरुवार को अचानक छापेमारी की।सीबीआई की टीम यहां दो वाहनों से पहुंची।टीम ने यहां के छावनी परिषद के दफ्तर में भीतर प्रवेश करते ही दोनों मुख्य गेट के प्रवेश द्वार पर ताला लगवा दिया। इसके बाद आठ घंटे तक वहां जांच पड़ताल की गई।

अयोध्या में छावनी परिषद के ऑफिस में सीबीआई का छापा आठ घंटे पूछतांछ चली

यह भी पढ़ें : उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के बेटे के ससुराल से वापस लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे

अयोध्या में छावनी परिषद के ऑफिस में सीबीआई का छापा आठ घंटे पूछतांछ चली। सीबीआई की टीम ने कई कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ-साथ विकास कार्यों में हुई धांधली की शिकायत से जुड़ी फाइल खंगालती रही।सीबीआई ने इस बीच कई टेंडर में गड़बड़ियां पाई।छापेमारी मे एक दिन के लिए आई टीम के कुछ सदस्य शाम होते ही वापस लखनऊ लौट गए।लेकिन कुछ सदस्यों ने अयोध्या में ही डेरा डाल दिया है।देर रात तक अयोध्या के छावनी दफ्तर में सीबीआई की यह कार्रवाई जारी रही।यह टीम शुक्रवार को भी छावनी दफ्तर में जांच पड़ताल करेगी।

अयोध्या के छावनी परिषद के ऑफिस में। गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब सीबीआई की टीम पहुंची थी।कुछ समय बाद ही वहां कैंट कोतवाली से पुलिस कर्मी भी पहुंच गए। हालांकि इन पुलिसकर्मियों को सिर्फ गेट पर ही रुकने की अनुमति दी गई थी।

सीबीआई के पहुंचने के उपरांत कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कार्यालय से बाहर नहीं जा सका।इन सभी के मोबाइल फोन भी टीम ने रखवा लिए थे।कैंट स्थित ऑफिस के कई कर्मचारियों पर छावनी परिषद के विकास कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था।इस मामले में रक्षा मंत्रालय को कई शिकायतें मिली थी।

इसमें पूर्व मंत्री पवन पांडे ने भी गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे की तरफ से 17 अगस्त को सदर बाजार के राहुल यादव पिंटू एवं अमरजीत निषाद के प्रयास से जुटाए गए दास्ताबेजों के अनुसार 15 करोड़ के करीब टेंडर में अनियमित बरतने का आरोप लगा था।

उसने बताया था कि फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से ठेके हथियाए गए थे।यह मामला इतना बढ़ गया कि तत्कालीन सीईओ यशपाल सिंह का स्थानांतरण लखनऊ के लिए कर दिया था।कुछ दिन पश्चात ही वित्तीय अधिकार पर रोक लगा दी गई थी।अब उनके स्थान पर नए सीईओ जिज्ञासा राज की नियुक्ति हो चुकी है।

इस मामले में कई तरह की गड़बड़ियां खुलकर सामने आई थी

सूत्र बताते हैं कि विकास कार्यों के लिए एक ही आईपी एड्रेस से टेंडर की खरीद और बिक्री का प्रयोग किया गया है।सूत्रों ने बताया इस खेल में तत्कालीन सीईओ यशपाल सिंह एवं कार्यालय के लेखाकार संजीव कुमार पर भी उंगली उठाई जा रही थी।सीबीआई की जांच आरोपों के अनुसार ही शुरू हुई है।बताते हैं कि कई कर्मचारियों ने सीबीआई टीम का खुलकर सहयोग किया।वहीं कुछ कर्मचारी गोलमोल जवाब देते दिखाई पड़े।

साल 2021 से 2023 तक की सभी फाइलों को देखा गया

सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार टीम ने वर्ष 2021 से 2023 तक की फाइलों को ही देखा।इन फाइलों के अनुसार ही कर्मचारियों से देर तक पूछताछ की गई।टेंडर में पाई गई गड़बड़ियों पर कई कर्मचारियों ने गोलमोल जवाब दिया।कंप्यूटर के कई डाटा को खंगाला गया।डाटा के,अनुसार ही कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ हुई।बताते हैं कि लेखाकार सीबीआई के कई सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे सके।

यहां लेखाकार पर सहकर्मी भी आरोप लगा चुका है।अयोध्या के,छावनी परिषद अयोध्या कैंट के लेखाकार संजीव कुमार को इस मामले की बड़ी जानकारी है।तत्कालीन सीईओ के वह बहुत करीबी बताए जाते हैं।कुछ समय पूर्व ही सहायक सफाई निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह सफाई स्थापना सैन्य क्षेत्र के टेंडर में बड़ी अनियमित का आरोप लगा चुके हैं।उस समय इस मामले की जांच करने के लिए महानिदेशक रक्षा संपदा रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से शिकायत की गई थी।

यह भी पढ़ें : उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के बेटे के ससुराल से वापस लौटते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे

YOU MUST READ 

1  बेटी और पत्नी सहित दुनिया छोड़ी भाई को उमरा के लिए विदाई देने गए थे हादसे में सब खत्म हुआ

2  पहले महिला को प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया मुकदमा दर्ज

3  आत्महत्या की लाइव स्टोरी इंस्टाग्राम पर लगाकर 17 वर्षीय किशोर फंदे से लटक गया

4 भेड़ियों को पकड़ने का महसी में अभियान तेज डीएम मोनिका रानी मॉनिटर कर रहीं स्थिति

5  सात हजार बसें चलेंगी आठ अस्थायी बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे महाकुंभ मेले की ऐसी होगी व्यवस्था

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More