पति-पत्नी और बेटे तीनों की पेंचकस से गोदकर एक साथ हत्या लहूलुहान मिले उनके शव
Husband, wife and son were murdered together with a screwdriver, their bodies were found bleeding. Vishva Bharti : Editor Pic : Vinod Rashtogi : UP : Lucknow Desk : Bijnaur : यूपी मे बिजनौर के खलीफा कॉलोनी मे हुए तिहरे हत्याकांड से बिजनौर पुलिस सहम गई है। पति पत्नी और बेटे की पेंचकस से गोदकर हत्या कर दी गई है। लहू लुहान हालत में उनके शव मिलने पर परिवार में चीख पुकार मच गया, और वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पति-पत्नी और बेटे तीनों की पेंचकस से गोदकर एक साथ हत्या लहूलुहान मिले उनके शव
यह भी पढ़ें : वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच किशोरी को उठा ले जाने की कोशिश विधायक के रिश्तेदार की हत्या
बता दें कि खलीफा कॉलोनी में रविवार को तीन हत्याएं एक साथ कर दी गईं।पति-पत्नी और बेटे की पेंचकस से गोद कर उनकी हत्या की गई थी। लहू लुहान हालत में उनके शव परिवार के लोगों को मिले।भूरा 50 वर्ष,उसकी पत्नी उबैदा 45 वर्ष,और उनका 18 साल का बेटा याकूब के शव लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे. तीनों को पेंचकस से गोदकर उनकी हत्या की गई थी।सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी एसीपी अभिषेक झा व एसपी सिटी संजीव बाजपेई कई थानों की पुलिस फोर्स को लेकर वहां पहुंचे। पुलिस के आला अफसरों ने आसपास के लोगों और मृतक के परिवार से पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।जल्द ही इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : वैवाहिक रस्म अदायगी के बीच किशोरी को उठा ले जाने की कोशिश विधायक के रिश्तेदार की हत्या
YOU MOST READ
1 समोसे के मसाले में निकली आधी छिपकली पांच साल का मासूम अस्पताल में भर्ती इलाज जारी
2 एक साल के मासूम के गले से फंसा हुआ मक्के का दाना निकाल डॉक्टर ने बचाई उसकी जान
3 रात में महिला को अकेली देख भाजपा नेता ने उससे दुष्कर्म किया कपड़े फाड़े और मारपीट की
4 कोर्ट में पेश किए गए 4600 रूपये मे दो सौ के नोट जबकि मई 2017 यह चलन मे नहीं थे केस दर्ज
5 दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने कल फूलपुर के कोटवा में सीएम योगी की बड़ी जनसभा