पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी का चरित्र जाँचने के लिए उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरू किये केस दर्ज हुआ
हरदोई में सिपाही पति ने फेक आईडी का प्रयोग करके सोशल मीडिया पर पत्नी का चरित्र जांचने के लिए उसे इंस्टाग्राम के जरिए अश्लील मैसेज भेजने शुरू किये।पत्नी ने केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने इसके पहले भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने का पति पर केस दर्ज करवा चुकी है।यह दूसरा मामला है।
पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी का चरित्र जाँचने के लिए उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरू किये केस दर्ज हुआ
Husband started sending obscene messages to wife to check her character on social media, case registere.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Hardoi : यूपी के हरदोई में एक सिपाही पति ने अपनी पत्नी पर शंका के चलते उसका चरित्र जांचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पहले फेक आईडी बनाई।फिर पत्नी को अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिए।पति ने अपनी ही बीवी को इंस्टाग्राम पर मैसेज लिखा। भाभी जी आप बड़ी हॉट हैं। इस तरह के उसने कई मैसेज अपनी पत्नी को भेजे। पत्नी के चरित्र मे उसे कुछ भी गलत नहीं मिला। लेकिन जब पति की यह गंदी हरकत उसकी बीवी को पता चली तो उसके विश्वास को बड़ी ठेस पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी का चरित्र जाँचने के लिए उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरू किये केस दर्ज हुआ
बता दें कि हरदोई के साइबर थाने में 21 जून 2024 को एक शादीशुदा महिला ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज करवाई थी। महिला ने लिखा था कि उसे गौरव कुमार की आईडी से इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज लगातार मिल रहे हैं।मैसेज मे वह लिखता है कि भाभी जी आप बड़ी हॉट हैं।इस तरह के वह कई मैसेज भेजता रहता है।और उसे फ्लर्ट करने की कोशिश करता रहता है महिला ने बताया कि वह इस व्यक्ति को जानती भी नहीं है और न ही उसके किसी मैसेज का जवाब देती है। फिर भी वह उसको बराबर मैसेज भेजता रहता है।
आपको बता दें कि महिला ने आगे लिखा मैंने इस व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक भी कर दिया था।लेकिन उस व्यक्ति ने फिर से किसी दूसरी आईडी से मुझे मैसेज भेजना शुरू कर दिया।मैं इस व्यक्ति के व्यवहार से परेशान हो गई हूं।कृपया मेरी सहायता करिए।
पुलिस की जांच में पति की करतूत आई सामने
शादीशुदा महिला की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया। कुछ समय की जांच में पुलिस को पता चला कि पुलिस लाइन में नियुक्त सिपाही राकेश कुमार इस आईडी को ऑपरेट कर रहा है। राकेश कुमार कोई दूसरा व्यक्ति नहीं बल्कि वह पुलिस में तहरीर देने वाली महिला का ही पति है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति से कुछ समय से विवाद चल रहा है। इसी वजह से उसने अश्लील मैसेज भेज कर सार्वजनिक रूप से उसे अपमानित करने का प्रयास किया है।
महिला ने पूर्व में भी पति के विरुद्ध दर्ज कराया था कैसे
सीओ के निर्देश पर सिपाही राकेश कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके पूरे मामले की जांच एसआई को सौंप दी गई है।शादीशुदा महिला ने पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का एक अन्य मामला भी दर्ज करा रखा है। वहीं अब अश्लील मैसेज भेजने के चलते दूसरे मामले में भी जांच करवाई का उसको सामना करना पड़ेगा।
YOU MOST READ
1 गर्भवती महिला को ले जाते समय एंबुलेंस में लगी आग, जोरदार धमाके से आसपास के घरों के शीशे टूटे
2 प्रदर्शन के चौथे दिन पुलिस और छात्रों के बीच झड़प बैरिकेड तोड़े हालात बिगड़े
3 थाने में धरना प्रदर्शन करने की वजह से सपा विधायक सहित 127 सिपाहियों पर केस दर्ज हुआ
4 जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की गोली मारकर हत्या वह बुधवार की शाम को बिना बताए घर से निकला था
5 सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मॉम-डैड,बीएड की छात्रा बीमारी की वजह से फंदे पर लटक गई