रील बनाना कितना महंगा पड़ा पति-पत्नी सहित 3 साल के बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
How expensive was it to make a reel, husband, wife and 3 year old son died after being hit by a train.Vishva Bharti : Ayush Pandey UP : Lakhimpurkhiri : लखनऊ पीलीभीत रेल प्रखंड रेल मार्ग पर बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर पति-पत्नी और उनके 3 साल के बच्चे की मौत हो गई।पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पति पत्नी अपने तीन साल के बच्चे को गोद में लेकर रेलवे ट्रैक के बहुत पास रील बना रहे थे।इसी मध्य लखनऊ की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में वह तीनों आ गए।उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।इस घटना में जान गंवाने वाले सीतापुर के लहरपुर कस्बे के निवासी थे। इसकी जानकारी होते ही वहां दर्जनों की संख्या में लोग जमा हो गए।
रील बनाना कितना महंगा पड़ा पति-पत्नी सहित 3 साल के बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
यह भी पढ़ें : जब लड़की होटल पहुंची दोस्तों ने शुरू कर दी छेड़खानी किसी तरह वहां से बचकर आई वह
रील बनाना कितना महंगा पड़ा बुधवार की सुबह रेल स्टेशन के नजदीक निकली हुई बड़ी नहर के पास यह बड़ी दुर्घटना हो गई। सीतापुर जिले में लहरपुर कस्बे के मोहल्ला शेख सराय के निवासी अहमद 30 अपनी पत्नी नाज़नीन 25 और तीन साल के बच्चे अकरम के साथ एक दिन पहले ही रिश्तेदारी से वापस आए थे।बुधवार की सुबह वह तीनों टहलते-तलते रेलवे ट्रैक के बिल्कुल पास पहुंच गए।तभी लखनऊ से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की मृत्यु हो गई।
एएसपी पवन गौतम ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बताने के अनुसार पति पत्नी बेटे को गोद में लेकर रील बना रहे थे।इसी बीच लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर की चपेट में वह आ गए।तीनों की तत्काल मौत हो गई। घटना की जानकारी हुई तो ओयल की चौकी पुलिस और आरपीआफ वहां पहुंची।शव पटरी से हटा दिए गए।फिर ट्रेन आगे बढ़ गई।
यह भी पढ़ें : जब लड़की होटल पहुंची दोस्तों ने शुरू कर दी छेड़खानी किसी तरह वहां से बचकर आई वह
YOU MUST READ
1 प्यार झुकने नहीं दिया,आस्मीन बन गई आरती मंदिर पहुंच जयवीर संग व्याह रचाया
2 काशी में मोछ की चाहत अधूरी रह गई,पहले बड़े बाद में छोटे भाई ने आश्रम में लगाई फांसी
3 सांवला होने पर पति को छोड़ गायब हुई बीवी कहा नहीं रहूंगी इसके साथ सभी हैरान हैं
4 यूपी मे दरोगा पर दुष्कर्म का केस दर्ज,भाई और भाभी पर लगा मारपीट का आरोप
5 अभद्र टिप्पणी पर बिफर पड़ी छात्रा जूता लेकर दौड़ाया,आरोपी टोलकर्मी घबराकर भाग खड़ा हुआ