गायत्री परिवार की शोभायात्रा में शामिल महिलाओं का स्वस्ति वाचन और फूल बरसा कर भव्य स्वागत
बुलंदशहर में अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से नगर में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा में शामिल महिलाओं का स्वस्ति वाचन और पुष्प वर्षा कर सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
गायत्री परिवार की शोभायात्रा में शामिल महिलाओं का स्वस्ति वाचन और फूल बरसा कर भव्य स्वागत
Grand welcome to the women participating in the procession of Gayatri family by reciting Swasti and showering flowers.Vishva Bharti : Advocate Himanshu Sharma UP : Lucknow Desk : Bulandshahar : यूपी के बुलंदशहर में अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से चार दिवसीय समारोह के पहले दिन शनिवार को महिलाओं ने विशाल शोभायात्रा कलश होटल से शुरू की।एवं शहीद चौराहा होते हुए आम चौराहा, मोती बाग, डिप्टी गंज, अम्बर सिनेमा रोड, अम्बेडकर चौक, अंसारी रोड, रोडवेज बस स्टैंड, डीएवी फ्लाई ओवर पर पहुंचकर गायत्री संस्कार पीठ मे जाकर संपन्न हुई।इस यात्रा में महिलाएं अपने सर पर कलश एवं सत साहित्य धारण करते हुए शामिल हुईं।
गायत्री परिवार की शोभायात्रा में शामिल महिलाओं का स्वस्ति वाचन और फूल बरसा कर भव्य स्वागत
यह भी पढ़ें : महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर नेशनल हाईवे पर बाईपास के नीचे फेंका
बता दें कि इस अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से निकली गई कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाओं को राष्ट्र चेतना मिशन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वस्ति वाचन करते हुए उनका जयघोष किया। उन पर फूल बरसा कर उनका भव्य स्वागत किया।
नगर पालिका की चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल एवं राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमंत सिंह व गायत्री परिवार के जिला संयोजक कुलदीप मित्तल मोहन सैनी धर्मेंद्र शर्मा निशांत जादौन गिरधर चौधरी अरुण राजपूत केशव शर्मा एवं राजीव शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : महिला की हत्या करके उसके शव को सूटकेस में भरकर नेशनल हाईवे पर बाईपास के नीचे फेंका
YOU MOST READ
1 भदोही सांसद की दावत में बोटी की जगह जूस परोसे जाने पर मारपीट कई लोग जख्मी
2 झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 बच्चे झुलसे 45 को बचाया गया सीएम योगी घटना से नाराज
3 शादी कर विदा होकर घर जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित सात लोगों की कार-ऑटो की टक्कर में मृत्यु
5 मेटा से अलर्ट मिलने पर 15 मिनट के भीतर पहुंची पुलिस बच गई युवक की जान इंस्टा पर डाला था वीडियो