
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
सरकार के लिए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रतिष्ठा दांव पर व्हाट्सएप चैट की निगरानी 15 हजार नंबर सर्विलांस पर लगाऐ
“For the government, the reputation of UP Police recruitment exam is at stake. Monitoring of WhatsApp chats, 15 thousand numbers put on surveillance.Vishva Bharti : Editor pic : Luckno यूपी सरकार के लिए शुक्रवार को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी और पुलिस अफसरों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।यही कारण है कि पिछले दिनों से मुख्यमंत्री, डीजीपी,एडीजी,और सभी जिलों के कप्तान परीक्षा को त्रुटिहीन बनाए रखने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं।
सरकार के लिए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रतिष्ठा दांव पर व्हाट्सएप चैट की निगरानी 15 हजार नंबर सर्विलांस पर लगाऐ
यह भी पढ़ें : डिलीवरी ब्वॉय से नाम पूछा उसके मुंह पर शराब फेंक दी उसे बंधक बनाकर खूब पीटा
सरकार के लिए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रतिष्ठा दांव पर।उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन के बड़े अफसर,एसटीएफ,एलआईयू,और क्राइम ब्रांच सहित तीन अन्य बड़ी एजेंसियों ने 15 हजार से ज्यादा नंबर अब तक सर्विलांस पर लगा चुकी है।वही व्हाट्सएप चैट के साथ-साथ सोशल मीडिया और अन्य चैनलों पर परीक्षा से संबंधित प्रत्येक सूचना एवं अफवाह पर विशेष नजर बनाए हुए हैं।
आपको बता दें कि एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यस ने यूपी के सभी जिलों में अपनी टीमों को विशेष रूप से मोर्चे पर लगा दिया है। स्थानीय जिलों की क्राइम ब्रांच को सहयोग के लिए एसटीएफ के डिप्टी एसपी और एसपी स्तर के बड़े अधिकारी सभी जिलों में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है।
67 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।प्रदेश के पुलिस भर्ती बोर्ड ने कुछ केदो को चिन्हित कर इसकी निगरानी आवश्यक बताते हुए एसटीएफ को पूर्व में ही अलर्ट कर दिया था। चिन्हित केदो पर एसटीएफ अपनी निगरानी शुरू भी कर दी है।
यूपी के डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। कंट्रोल रूम को हर तरह की सूचनाएं मिल रही हैं। प्रत्येक सूचना की विशेष निगरानी हो रही है। अफवाह फैलाने वाले लोगों पर लखनऊ के अतिरिक्त संबंधित जनपदों की पुलिस बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
लखनऊ के बड़े पुलिस अफसरों ने स्वीकार किया है कि 17 और 18 फरवरी को इस परीक्षा को कराया गया था लेकिन इसका पर्चा लीक होने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया था।उस समय भी 48 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।तब इस परीक्षा को दो दिनों में चार पालियों में संपन्न कराई गई थी। इससे एक पाली में 12 लाख के करीब अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।
एक पाली में बहुत अधिक अभ्यार्थियों की संख्या होने के कारण सुरक्षा में कई जगह चूक हो गई थी।कई अन्य अव्यवस्थाएं भी उभर कर सामने आ गई थीं। इसी का लाभ पर्चा लीक करने वाले गिरोह ने उठा लिया था।इस गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए इस बार यह परीक्षा पांच दिनों में संपन्न कराई जा रही है।इसी वजह से एक पाली में अभ्यर्थियों की संख्या पिछली परीक्षा की तुलना में घटकर चार लाख 80 हजार ही रह गई है।अब एक दिन में नौ लाख साठ हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें : डिलीवरी ब्वॉय से नाम पूछा उसके मुंह पर शराब फेंक दी उसे बंधक बनाकर खूब पीटा
YOU MUST READ
1 युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया घर वालों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है
2 बुलंदशहर के प्रधान डाकघर अधीक्षक ने राइफल से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली
3 ससुराल से पत्नी को साथ लेकर आ रहे युवक की तीन युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी
5 नौकरानी मालकिन के खाने में धीमा जहर मिलाकर दे रही थी उसकी मां ने उसे बचा लिया