नशे की लत मे सब खत्म कुछ नहीं बचा,पत्नी बच्चों ने छोड़ा अब भतीजी के कत्ल में गिरफ्तार
गोरखपुर के रहने वाले एक युवक का नशे की लत में सब खत्म कुछ नहीं बचा।सबसे पहले पत्नी और बच्चों ने छोड़ा। वह मायके चली गई। और अब भतीजी के कत्ल में गिरफ्तार हो गया।
नशे की लत मे सब खत्म कुछ नहीं बचा,पत्नी बच्चों ने छोड़ा अब भतीजी के कत्ल में गिरफ्तार
Everything is gone due to drug addiction, nothing is left, wife and children left him, now arrested for murder of niece.Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra : UP : Lucknow Desk : Gorakhpur : यूपी के गोरखपुर में पीपीगंज क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ शक्तिनगर हरपुर में एक युवक की नशे की लत ने भरे पूरे परिवार को उजाड़ दिया।सबसे पहले पत्नी और बच्चों ने छोड़ दिया। वह अपने मायके चली गई।इसके बाद बुधवार को युवक ने भतीजी की कुदाल से हत्या कर दी। उसे अस्पताल ले जाया गया।लेकिन डॉक्टर उसे बचा न सके।उसने दम तोड़ दिया,और पूरे परिवार की दिवाली खराब हो गई। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे की लत मे सब खत्म कुछ नहीं बचा,पत्नी बच्चों ने छोड़ा अब भतीजी के कत्ल में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : यूपी डॉग स्क्वायड की शान टिल्ली की लंबी बीमारी से मौत एडिशनल एसपी की रैंक पर तैनात थी
सूत्रों ने बताया कि शक्ति नगर हरिपुर के रहने वाले स्वर्गीय शेषमणि सिंह की 12 वर्ष की बेटी सृष्टि उर्फ बुलबुल सिंह ने नशा करके घर आए हुए बड़े पिता को कमरे में जाने के लिए कह दिया।इसी से नाराज आरोपित नीलमणि सिंह ने घर में रखी हुई कुदाल को उठाकर भतीजी बुलबुल पर हमला कर दिया।इससे उसके सिर की हड्डी टूट गई।आसपास के लोगों ने उसे आरोपित के चंगुल से छुड़वाया,और कपड़े की दुकान पर काम कर रही उसकी मां को घटना की जानकारी दी।इसके बाद उसे गांव के लोग मेडिकल कॉलेज लेकर गए।लेकिन डॉक्टर उसको बचा नहीं सके।और गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
बता दें कि बुलबुल की मृत्यु के बाद पूरे परिवार की दीपावली खराब हो गई। इसके बाद उसके बड़े पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि मृतका की मां अपनी एक अन्य बेटी व बेटे की परवरिश के लिए एक कपड़े की दुकान पर आठ हजार रूपये पर नौकरी कर रही थी।
आरोपित नीलमणि सिंह की शराब की लत ने उसका सब कुछ खत्म कर दिया।उसकी इस गलत आदत की वजह से पहले उसकी पत्नी और बच्चों ने उसे छोड़ दिया,और वह अपने मायके चली गई।अब नीलमणि सिंह भतीजी की हत्या के आरोप में जेल पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें : यूपी डॉग स्क्वायड की शान टिल्ली की लंबी बीमारी से मौत एडिशनल एसपी की रैंक पर तैनात थी
YOU MOST READ
1 इस वर्ष 2024 में दीपावली दो दिन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर पूजन मुहूर्त और पूजा विधि देखें
2 सड़क हादसे में छह लोगों की मौत पांच घायल दिवाली मनाने नोएडा से घर जा रहे थे सभी -बदायूं
3 युवती को नशीला पदार्थ खिला दुष्कर्म किया वीडियो बना ब्लैकमेल करना शुरू आरोपी गिरफ्तार
4 दीप प्रज्वलित और केक काट तेज तर्रार भाजपा नेता दीपक सिंह का जन्मदिन ग्रामीणो ने मनाया
5 डेंगू के प्रकोप से प्रयागराज में फीकी पड़ी लोगों की दीपावली सपा नेता दूधनाथ पटेल बीमार हुए भर्ती