कत्ल के 18 घंटा बीतने पर भी होटल के स्टाफ ने नही की युवती की खोजखबर हत्या करने के बाद मंगेतर ने भी जान दे दी

बरेली में व्यस्ततम इलाके के तंग जगह में, स्थित होटल प्रीत पैलेस,अन्य होटलों की तरह, प्रेमी जोड़ों को नियम विरुद्ध कमरा देने के लिए, होड़ में शामिल है।यहां एक युवती की निर्ममता से हत्या के बाद, होटल प्रबंधन पर सवाल उठ रहा है।

0 200

कत्ल के 18 घंटा बीतने पर भी होटल के स्टाफ ने नही की युवती की खोजखबर हत्या करने के बाद मंगेतर ने भी जान दे दी

मंगेतर ने होटल के कमरे में अपनी प्रेमिका का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और स्वयं ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली 

 बरेली पुलिस ने केवल छः घंटा के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया 

Even after 18 hours of the murder, the hotel staff did not find out that the girl had been murdered and her fiance also committed suicide. Vishva Bharti : Mukesh Kumar :  Barely :जब होटल प्रीत पैलेस के मालिक करनप्रीत सिंह एवं मैनेजर राजकुमार से एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने पूछताछ शुरू की तो वह उनके सवालों का सही जवाब नहीं दे सके। पुलिस अधिकारियों को वह यह नहीं बता सके कि युवती ने होटल में कब प्रवेश किया एवं उसकी आईडी क्यों नहीं जमा कराई गई।कत्ल के 18 घंटा बीतने पर भी होटल के स्टाफ ने नही की युवती की खोजखबर हत्या करने के बाद मंगेतर ने भी जान दे दी

यह भी पढ़ें  : एम्स और केंद्रीय अस्पतालों के डार्क स्पॉट सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

कत्ल के 18 घंटा बीतने पर भी होटल के स्टाफ ने नही की युवती की खोजखबर। हत्या दिन में बड़ी निर्माता से की गई लेकिन होटल के किसी स्टाफ ने उसकी चीख पुकार नहीं सुनी।आरोपी घटना को अंजाम देकर बड़ी सरलता से निकल जाने में कामयाब रहा।हद तो तब हो गई जब 18 घंटे बीत जाने पर भी होटल के कर्मचारियों ने कमरे में मौजूद लोगों की खोज खबर नहीं की। होटल प्रीत पैलेस के मालिक करनप्रीत सिंह और मैनेजर राजकुमार पुलिस अधिकारियों के इन सवालों का कोई जवाब नहीं दे सके।

पुलिस अधिकारियों को होटल के स्टाफ ने अपनी सफाई में बताया कि कमरे में लड़की मौजूद थी।इसलिए बिना बुलाए वहां जाना उचित नहीं समझा। युवती होटल के तीसरी मंजिल पर ठहरी हुई थी। पुलिस अधिकारी जब वहां पहुंचे तो उन्हें होटल की व्यवस्था में बड़ी-बड़ी गड़बड़ियां नजर आई। एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि यहां की स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। होटल प्रबंधन पर भी आवश्यक कार्रवाई होगी।

पुलिस अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि युवती का शव बेड पर लहूलुहान पड़ा है।उसके कपड़े अस्त व्यस्त हालत में थे। यह देखकर पुलिस अधिकारी सोंच में पड़ गए कि इतना सब हो गया और इसकी भनक होटल के किसी कर्मचारी को कैसे नहीं लगी।

युवती का पोस्टमार्टम मंगलवार को नहीं हो पाया है।आज बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद आगे की स्थिति पता चलेगी।पुलिस को आशंका है कि शब्बो की हत्या करने से पहले उसे नशा या जहर दे दिया गया होगा। इसी कारण से वह अपने बचाव मे प्रतिरोध नहीं कर सकी।

पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग,होटल एसोसिएशन ने किया है।

होटल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ अनुराग सक्सेना एवं सतीश अग्रवाल के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का संज्ञान लिया और होटल प्रीत पैलेस में हुई युवती की हत्या के सवाल पर उन्होंने एसपी सिटी राहुल भाटी से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में आलोक चौरसिया अमित पांडे निखिल थापर दिनेश शर्मा जुनैद मोहम्मद अफजाल आरके अग्रवाल एवं सुजा खान सहित अन्य शामिल थे।

मंगेतर ने होटल में युवती का गला रेत कर हत्या कर दी। स्वयं ट्रेन से कटकर जान दे दी।

प्रीत पैलेस होटल बरेली कोतवाली से सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। शाही कस्बा की रहने वाली युवती फरजाना उर्फ शब्बो की गला रेत कर बड़ी निर्ममता से उसकी हत्या उसके मंगेतर ने कर दी। मंगेतर आलम कुरेशी आजमनगर का निवासी था। उसने मंगेतर की हत्या करने के बाद स्वयं ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की दोपहर कमरे से युवती का शव बरामद करने के बाद कोतवाली पुलिस ने केवल छः घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर दिया।

प्रीत पैलेस होटल पुराना रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित है।आजमनगर के आलम कुरेशी ने 18 अगस्त की शाम को ही कमरा बुक कर लिया था। उसके साथ युवती भी थी। होटल के स्टाफ ने आलम का आधार कार्ड का फोटो अपने मोबाइल फोन में सेव किया लेकिन युवती की आईडी नहीं ली।होटल के कमरे में आलम ने युवती का गला रेता और उसके शरीर पर भी कई बार किये। ऐसा करने के बाद वह होटल से कब चला गया किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

18 घंटा बीत जाने के बाद जब मंगलवार की दोपहर तक युवती का शव होटल के कमरे में पड़ा रहा।इससे वहां बदबू आने लगी तब कहीं जाकर स्टाफ ने कमरा खोलकर देखा तो घटना की जानकारी मिली।इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल भाटी एवं सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के साथ कोतवाल दिनेश शर्मा, डॉग स्क्वायड,फॉरेंसिक टीम, एवं क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। एवं घटना से संबंधितसभी साक्ष्य जुटाए।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि युवती की हत्या करने के बाद,कुरैशी ने ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।सूत्रों से पता चला है कि पूर्व में दोनों की शादी तय हुई थी।दोनों लोगों की मौत के उपरांत हत्या का असली कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। होटल प्रबंधन ने युवती की आईडी न लेकर बड़ी लापरवाही की है।होटल प्रबंधन के द्वारा युवती की आईडी ना लेने पर उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  : एम्स और केंद्रीय अस्पतालों के डार्क स्पॉट सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

YOU MUST READ 

1 विवाद कर रहे दो भाइयों को समझाने गए सिपाही पर चाकू से हमला गंभीर अवस्था में बरेली रेफर

2 नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिलकर कहा-नहीं हो रही हत्यारों पर कार्यवाई

3 शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने प्रेमी के पत्नी का गला रेता अस्पताल में भर्ती

4 गोलोक वासी हुए महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा 3 दिन का शोक अखाड़े के शाखाओं में घोषित

5 अवैध संबंधों के चलते हुई रोहित की हत्या जीजा और साले ने मिलकर घटना को अंजाम दिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More