करवा चौथ मे पूजा के लिए पत्नी के साथ छत पर गए डीपीओ को लगी गोली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
DPO who went to the terrace with his wife for puja during Karva Chauth was shot, police is not taking action.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow Desk : Lucknow : यूपी के लखनऊ में करवा चौथ की रात में चांद निकलते समय पत्नी के साथ छत पर पहुंचे थे गोंडा के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) मनोज कुमार मौर्य को गोली लग गई थी।गोली उस समय लगी थी जब वह किराएदार से बात कर रहे थे।उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पांच दिन बीत गए हैं।फिर भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
करवा चौथ मे पूजा के लिए पत्नी के साथ छत पर गए डीपीओ को लगी गोली पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
बता दें कि उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में कोई एफआईआर भी नहीं लिखी है।डीपीओ ने बताया कि घटना वाली रात में पुलिस जब उनके यहां आई तो उसे घटना में प्रयोग की गई बुलेट भी मिल गई थी।डीपीओ ने बताया कि उन्हें गोली उस समय लगी थी जब वह अपने किराएदार मुकेश शर्मा से बात कर रहे थे।मनोज कुमार मौर्य ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि घटना की तहरीर पुलिस को दी थी।लेकिन पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।
गोंडा के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि वह करवा चौथ मनाने के लिए गोंडा से लखनऊ अपने घर आए हुए थे। रात में चांद निकलते समय पूजा के लिए वह पत्नी और किराएदार के साथ छत पर पहुंचे थे। वह किराएदार से बात कर रहे थे। तभी उनके कंधे में गोली लग गई।
मनोज कुमार मौर्या ने बताया कि किराएदार गोली लगने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए।पुलिस को सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर आशियाना भी मौके पर आए हुए थे। उन्हें बुलेट भी मिल गई थी।उपचार के बाद उन्होंने इंस्पेक्टर को तहरीर भी दी थी।इस सब के बावजूद केस दर्ज नहीं हुआ। यह आरोप कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि जिला कार्यक्रम अधिकारी ने लगाया है।
YOU MOST READ
1 युवक की मौत पर खूब चले लाठी डंडे गुस्सा हुए लोगों ने महिला एएसपी को चप्पलों से पीटा
2 स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार 11 युवतियों के साथ मौज-मस्ती करते पकड़े गए नौ युवक
3 सलीम नाम बदलकर संजू बन गया 19 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चलाया गर्भवती होने पर हत्या
4 दो दरोगा संदिग्ध कार की जांच करते समय बाल बाल बचे पूछताछ करने पर कार आगे बढ़ा दी
5 पत्नी समझ जिसे मुखाग्नि दी वह कोई और निकली पोस्टमार्टम मे गर्भ नहीं पाए जाने पर खुलासा