- राम मंदिर की सुरक्षा पर मंडराया खतरा, तमिलनाडु से मिला संदिग्ध ईमेल, अयोध्या में अलर्ट
- जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
अखिलेश कुमार द्विवेदी :अयोध्या। अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को एक संदिग्ध ईमेल मिला है, जिसमें मंदिर की सुरक्षा को खुली चुनौती दी गई है। यह मेल तमिलनाडु से भेजा गया बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही अयोध्या पुलिस और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं, और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : यूपी में बेसिक शिक्षकों को बड़ी राहत: तबादले के लिए अब 20 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

न्यास ने इस संदिग्ध मेल की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दी। इसके बाद अयोध्या पुलिस, खुफिया विभाग और साइबर क्राइम विशेषज्ञ हरकत में आ गए। अयोध्या से लेकर तमिलनाडु तक डिजिटल निगरानी बढ़ा दी गई है और मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है।
गश्त और निगरानी तेज़
सूत्रों के मुताबिक, मंदिर परिसर के अंदर और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस द्वारा दिन-रात गश्त की जा रही है, वहीं सभी सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव कर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। मंदिर आने-जाने वालों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
साइबर टीमें एक्टिव

तमिलनाडु से आए इस मेल के बाद साइबर क्राइम यूनिट को भी सक्रिय कर दिया गया है। अयोध्या पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही मेल भेजने वाले की पहचान कर ली जाएगी।
कोई आधिकारिक बयान नहीं
फिलहाल इस मामले में न तो तीर्थ क्षेत्र न्यास और न ही किसी सुरक्षा एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। लेकिन अंदरखाने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि देश के सबसे बड़े और आस्था के प्रतीक राम मंदिर की सुरक्षा पर आया यह खतरा बेहद गंभीर है। समय रहते सुरक्षा एजेंसियों का सजग होना राहत की बात है। आम लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह भी पढ़ें : यूपी में बेसिक शिक्षकों को बड़ी राहत: तबादले के लिए अब 20 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन