मोबाइल हैकिंग से बचने के गुर साइबर विशेषज्ञ ने CSJMU की कार्यशाला में बताए

कानपुर मे छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) मे मोबाइल हैकिंग की समस्या से बचने के गुर यहां चल रही कार्यशाला मे साइबर विशेषज्ञ सिखा रहे हैं।वह बता रहे हैं कि अपने मोबाइल फोन को कैसे हैक होने से बचाया जा सकता है।

0 54

मोबाइल हैकिंग से बचने के गुर साइबर विशेषज्ञ ने CSJMU की कार्यशाला में बताए

Cyber ​​expert told the tricks to avoid mobile hacking in CSJMU workshop.Vishva Bharti : Akhilesh Rai : UP : Kanpur : कानपुर मे छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) मे मोबाइल हैकिंग की समस्या से बचने के गुर यहां चल रही कार्यशाला मे साइबर विशेषज्ञ सिखा रहे हैं।वह बता रहे हैं कि अपने मोबाइल फोन को कैसे बचाया जा सकता है।मोबाइल फोन सभी के जीवन में उनका अभिन्न अंग बन गए हैं।घर में हो-या बाहर हो हर जगह अब हम मोबाइल के बिना नहीं रह सकते। हम सभी के जीवन में इससे बड़े बदलाव हुए हैं।वहीं बड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है इन समस्याओं में विशेष रूप से हैकिंग.और साइबर ठगी मुख्य समस्या है।इससे छुटकारे का उपाय भी हमारे आपके पास है।

मोबाइल हैकिंग से बचने के गुर साइबर विशेषज्ञ ने CSJMU की कार्यशाला में बताए

यह भी पढ़ें : पत्नी के अपमान का बदला लेने पिता ने जिगर के टुकड़े को नदी की रेलिंग से पानी में फेंका

मोबाइल हैकिंग से बचने के गुर साइबर विशेषज्ञ ने CSJMU की कार्यशाला में बताए। आजकल इन्हीं उपायों पर कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) मे हो रही कार्यशाला मे साइबर विशेषज्ञ गुर सिखा रहे हैं।पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के लिए काम करने वाले एथिकल हैकर संजय मिश्रा बताते हैं कि आपके मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट होना बहुत जरूरी है।बिना अपडेट किए हुए इसका इस्तेमाल करना आपको खतरनाक साबित हो सकता है। सॉफ्टवेयर अपडेट होने से हैकिंग 50 फीसदी अपने आप कम हो जाती है।

CSJMU मे एल-1 सभागार में.संपन्न हो रही साइबर सुरक्षा की कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को साइबर विशेषज्ञों ने मोबाइल हैंकिंग के बचाव के उपाय बताए।विवि राष्ट्रीय विचारक समिति और पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से यह कार्यशाला आयोजित हो रही है। इसमें विवि के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी और डीसी निदेशक प्रोफेसर आर के द्विवेदी व आईआईटी के प्रोफेसर अनुभव भट्टाचार्य के साथ एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल नीरज नैथानी और दिल्ली से आए हुए एथिकल हैकर संजय मिश्रा ने इस कार्यशाला का शुभारंभ किया।

नेहरू नगर स्थित ब्लाइंड स्कूल मे पढ़ाई कर रहे दिव्यांग छात्र और उनकी मेंटल डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता अपनी सरस्वती वंदना से सभी का मन मोह लिया।प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि मोबाइल पर अनावश्यक ऐप डाउनलोड करना बहुत खतरनाक है।वहीं अनजान ईमेल मैसेज को भूल कर भी क्लिक न करें।जबकि आनजान कॉल पर अधिक बात करना भी बहुत खतरनाक है।

लीगल एडवाइजर चिन्मय पाठक साइबर अपराध के विभिन्न स्वरूपों को वहां मौजूद लोगों के दिल में उतार दिया।प्रोफेसर अर्णव ने बताया कि साइबर सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत उपयोगी साबित हो रही है।लेकिन यह अपराध के लिए भी उतनी ही मददगार और लोगों के लिए खतरनाक है।इसमें बलराम नरूला उमेश दीक्षित डॉ उमेश पालीवाल प्रोफेसर जया मिश्रा प्रोफेसर रॉबिंस पोरवाल डॉ रचना सिंह प्रोफेसर निरंकार तिवारी और विनोद कुमार धवन सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।

मोबाइल टाइम बम की तरह है।इसका बहुत संभाल कर उपयोग करें।कर्नल नीरज नैथानी ने बताया कि मोबाइल एक तरह से टाइम बम है।हल्की सी गलती और बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।इसलिए इसका उपयोग बहुत संभलकर करें।जिस तरह साइबर क्राइम बढ़ रहा है।वह सभी को डरा रहा है।साइबर श्रेणी के कई अपराध आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक तानेबाने को छति पहुंचा रहे हैं।

कार्यशाला में लेफ्टिनेंट कर्नल मयंक गोयल ने बताया कि साइबर सुरक्षा की जागरूकता की पढ़ाई पहली कक्षा से ही शुरू हो जाना चाहिए। क्योंकि वर्तमान समय में सभी घरों के 50 फ़ीसदी युवा पीढ़ी केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि मोबाइल से लेनदेन करने में अपने को स्मार्ट समझते हैं ।उन्होंने भी सुरक्षा उपायों पर अपनी बात कही।पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी मोहसिन खान ने बताया कि साइबर फ्रॉड होने पर जितना ही जल्दी शिकायत कर देंगे।उतनी ही जल्दी रिकवरी के लिए कार्रवाई हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : पत्नी के अपमान का बदला लेने पिता ने जिगर के टुकड़े को नदी की रेलिंग से पानी में फेंका

YOU MUST READ 

1  पत्नी से दुष्कर्म होता रहा पति मौत से संघर्ष करता रहा एंबुलेंस के ड्राइवर की गंदी हरकत

2  एक-एक सांस के लिएलड़ रहा नवजात शिशु अभी 5 दिन का पर शरीर 25 जख्म समेटे हुए

3  प्रदर्शनकारी बीजेपी अध्यक्ष के घर के बाहर धरने पर बैठे एक बेहोश हुआ- शिक्षक भर्ती 

4  कसूर बस इतना मां और भाई साथ अलग रह रही थी वह चीखती रही पिता.भाई हथौड़े से सिर कूचते रहे

5  टॉफी लेने गई बच्ची से 70 साल बुजुर्ग की अश्लील हरकत पुलिस की गिरफ्त में बुजुर्ग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More