- जेसीबी के पंजों से उठाया गया मगरमच्छ, वन विभाग की लापरवाही पर गुस्सा… देखें Video
- रेस्क्यू में लापरवाही से मगरमच्छ की जान को खतरा, लोगों में आक्रोश
अखिलेश कुमार द्विवेदी : ललितपुर। वन विभाग की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जिले में एक मगरमच्छ को बचाने के लिए जिस तरह से जेसीबी का इस्तेमाल किया गया, उसने लोगों को नाराज कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग को ऐसी स्थिति में संवेदनशील तरीके से रेस्क्यू करना चाहिए था, लेकिन जेसीबी के भारी-भरकम पंजों से मगरमच्छ को उठाने की कोशिश की गई, जिससे उसकी जान को खतरा पैदा हो गया।
यह भी पढ़ें : बलिया में 10वीं की परीक्षा देने आई छात्रा से दुष्कर्म: सपा नेता गिरफ्तार
तालाब में दिखा मगरमच्छ, वन विभाग को दी गई सूचना

घटना ललितपुर जिले के एक तालाब की है, जहां एक मगरमच्छ देखा गया। ग्रामीणों ने इसे देखकर वन विभाग को सूचना दी, ताकि इसे सुरक्षित तरीके से वहां से हटाया जा सके। मगर जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो उनके पास उचित रेस्क्यू उपकरण नहीं थे। जल्दबाजी में उन्होंने जेसीबी मशीन का सहारा लिया और मगरमच्छ को उठाने की कोशिश की।
जेसीबी के पंजों से मगरमच्छ को हुआ नुकसान?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जेसीबी के नुकीले पंजों से मगरमच्छ की त्वचा छिल सकती थी या उसे अंदरूनी चोट भी लग सकती थी। विशेषज्ञों का कहना है कि मगरमच्छ जैसे जलीय जीवों को इस तरह उठाना बेहद खतरनाक होता है और इससे उनकी हड्डियां भी टूट सकती हैं।
लोगों ने किया विरोध, वन विभाग पर उठे सवाल

जब यह नजारा स्थानीय लोगों ने देखा, तो उन्होंने तुरंत इसका विरोध किया। लोगों का कहना है कि वन विभाग को ऐसे मामलों में प्रशिक्षित कर्मियों की टीम भेजनी चाहिए, जो उचित उपकरणों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर सके।
जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई, संवेदनशील रेस्क्यू की मांग… देखें Video 👇
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग की इस लापरवाही की जांच की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं। लोगों का कहना है कि वन्यजीवों के साथ मानवीय व्यवहार जरूरी है और उनके रेस्क्यू के लिए आधुनिक और सुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : बलिया में 10वीं की परीक्षा देने आई छात्रा से दुष्कर्म: सपा नेता गिरफ्तार