भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट अखिलेश ने ली चुटकी
भाजपा के आगरा से विधायक और पूर्व मंत्री जीएस धर्मेश ने इस संबंध में,उनका एक लेटर बड़ी तेजी से वायरल हुआ है।उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट पर बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने पुलिस कमिश्नरेट को कमीशन का रेट बताया है। इसके बाद अखिलेश यादव ने भी इस पर चुटकी ली है।
भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट अखिलेश ने ली चुटकी
अखिलेश का सरकार पर बड़ा हमला ली चुटकी कसा तंज
BJP MLA wrote in the letter that it is not the police commissionerate but the commission rate, Akhilesh took a dig.Vishva Bharti : Pundrik PK Pandey : UP : Lucknow : जहां यूपी की योगी सरकार का सबसे अधिक जोर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाने पर है। इसके लिए कई बड़े जिलों को पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है।जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति को अच्छी तरह से संभाला जा सके। सरकार यह दावा भी कर रही है कि,कानून व्यवस्था 2017 की तुलना में बहुत अच्छी हुई है।लेकिन उनके इस दावे पर,उनके पार्टी के विधायक ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट अखिलेश ने ली चुटकी
भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा,आपको बता दें कि,भाजपा के आगरा से विधायक और पूर्व मंत्री जीएस धर्मेश ने पुलिस कमिश्नरेट पर बड़े गंभीर आरोप लगाते हुए,उसे पुलिस कमिश्नर रेट नहीं कमीशन का रेट बताया है।जीएस धर्मेश आगरा छावनी से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि,आगरा पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति को चूना लगा रही है। इसके लिए उन्होंने एक लेटर भी लिखा है।जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।इसके बाद विधायक के आरोपों को आधार बनाकर,समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोल दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री यूपी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव फोटो विश्व भारती
आगरा से बीजेपी के विधायक ने अपने लेटर में लिखा है कि,आगरा के वरिष्ठतम व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कुछ एसीपी,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की उनकी सोच को चूना लगा रहे हैं। भूमाफियाओं एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय उन्हें वह संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।
विधायक ने बताया कि,न्यायालय से गैर जमानती वारंटी को भी गिरफ्तार करके उन्हें थाने से छोड़ दिया जा रहा है। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं पर बेवजह गंभीर धाराएं लगाकर उनको जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है। जब कि योगी सरकार कोर्ट में दमदार पैरवी करते हुए,यह दावा कर रही है।इसके उलट विधायक ने कहा कि,न्यायालयों में पुलिस की लचर पैरवी होने से बलात्कारी, अपराधियों, और भू माफिया प्रायः कोर्ट से बरी हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि अभी एक सप्ताह पहले, पुलिस ने एक गैर जमानती वारंटी को पकड़ लिया था।फिर दो घंटे में ही उसे थाने से छोड़ दिया।ऐसे लोगों को किसके आदेश से छोड़ दिया जा रहा है।अब आगरा में पुलिस कमिश्नरेट नहीं, इसके उलट वह कमीशन रेट हो गई है।इसी वजह से,सरकार के अच्छे कार्य एवं सीएम योगी आदित्यनाथ की जो छवि जीरो टॉलरेंस की बनी हुई है।उसको यह पलीता लगा रहे हैं।विधायक ने यह भी बताया कि,वह मुख्यमंत्री से मिलकर साक्ष्यों के साथ आगरा पुलिस के कारनामे को उजागर करेंगे।
अखिलेश का सरकार पर बड़ा हमला ली चुटकी कसा तंज
विधायक का पत्र वायरल होते ही, lसपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोल दिया।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि,उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी अब कम से कम अपने शासन प्रशासन के कुशासन को मान लीजिए। क्योंकि अब आपकी पार्टी के विधायक ही पुलिस कमिश्नरेट को,कमीशन-रेट की उपाधि से नवाज रहे हैं।
उन्होंने कहा इस तरह की आलोचना के बाद, उन पर एफ़आईआर करा देंगे,या फिर बुलडोजर का भय उन्हें दिखलाएंगे।बीजेपी राज में,असल में कमिश्नरेट अब करेपश्नेट बनते जा रहे हैं। अब कमिश्नरेट वसूली का विकेंद्रीकरण हो गया है।
YOU MOST READ
1 नहाकर शावर लेकर लौट रही छात्रा से वीसी का सवाल कपड़े पहनने का भी समय नहीं दिया प्रदर्शन शुरू
2 योगी की पुलिस के तेवर सख्त हुए उन्नाव गाजीपुर के बाद अब कुशीनगर में भी एनकाउंटर
3 पिता की गवाही और बेटे को उम्र कैद बहु को मौत के घाट उतारने पर ससुर ने दर्ज कराई थी एफआईआर
4 तेज रफ्तार निजी बस से साइकिल सवार की कुचल कर मौत चालक को बंधक बनाया की तोड़फोड़
5 स्कूल से घर वापस होते समय छात्रा को गैर समुदाय के युवकों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया