- अयोध्या को स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग का तोहफा, 20 हजार लाइटें जुड़ेंगी कंट्रोल रूम से
- 15 करोड़ की लागत से लागू होगा सीसीएमएस सिस्टम, बिजली बचत और नागरिकों की सुरक्षा पर खास फोकस
अखिलेश कुमार द्विवेदी : अयोध्या। अयोध्या शहर अब स्मार्ट बन रहा है। योगी सरकार की नई योजना के तहत अयोध्या में स्ट्रीट लाइट्स को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है। जल्द ही नगर निगम क्षेत्र की 20,000 लाइटें एक कमांड सेंटर से नियंत्रित होंगी। यह लाइटें खुद-ब-खुद समय के अनुसार जलेंगी और बंद होंगी, जिससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि शहर की सड़कों पर रोशनी और सुरक्षा भी बेहतर होगी।

नगर निगम के मुख्य अभियंता पुनीत ओझा ने जानकारी दी कि यह योजना सिर्फ शहर को सुंदर बनाने के लिए नहीं है, बल्कि इससे नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित होगी। लाइट्स अब मैन्युअली ऑन-ऑफ नहीं की जाएंगी, बल्कि समय के अनुसार ऑटोमेटिक तरीके से नियंत्रित होंगी।
इसके अलावा, लाइट्स के मेंटेनेंस में भी अब आसानी होगी क्योंकि कंट्रोल रूम से यह पता चल जाएगा कि कौन-सी लाइट बंद है या किसमें तकनीकी दिक्कत है। इससे शहर का मेंटेनेंस सिस्टम भी मजबूत होगा।
परियोजना के फायदे:
- बिजली की बचत
- ऑटोमेटिक सिस्टम से समय की बचत
- बेहतर मेंटेनेंस
- नागरिकों की सुरक्षा में इजाफा
- आधुनिक अयोध्या की दिशा में बड़ा कदम

अयोध्या की सड़कों पर अब अंधेरा नहीं रहेगा। स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम के आने से शहर और सुरक्षित, सुंदर और आधुनिक बनेगा। सरकार का यह कदम न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से अहम है, बल्कि यह नागरिकों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में भी एक बड़ी पहल है।