अमन बन हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तब भेद खुला
Aman became love and married a Hindu girl and then pressured her to convert, then the secret was revealed.Vishva Bharti : Pundrik PK Pandey : UP : Barabanki : बाराबंकी में स्वयं को हिंदू बताकर एक युवती से प्रेम विवाह करने फिर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के आरोप में कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से सोमवार को यह जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी मे रहने वाले आरोपी मोहम्मद आजम जैदी को गिरफ्तार कर लिया गया है।फिर उसे कोर्ट में पेश किया गया।अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।पीड़िता की चिकित्सकीय की जांच हो रही है।
अमन बन हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तब भेद खुला
यह भी पढ़ें : लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे 20 शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
अमन बन हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब 32 वर्ष की एक युवती ने मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी सीजेएम की अदालत पर एक सप्ताह पहले प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि 2016 में कोतवाली नगर के श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद आजम ने स्वयं को हिंदू बताया फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया।
युवती का आरोप है कि आरोपी ने अपना नाम बदलकर अमन बताया था।युवती ने आरोप में यह भी कहा कि उसको बाद में पता चला कि उसका पति दूसरे समुदाय से है।जब उसने इसका विरोध किया तो आजम उसे बदनाम करने की धमकी दी।उससे लगातार दुष्कर्म करता रहा।
सीजेएम सुधा सिंह ने कोतवाली पुलिस को इसमें कार्रवाई के निर्देश दिए । इसके बाद पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर भारतीय दंड विधान की धारा 498A( पत्नी के साथ क्रूरता) 323 ( स्वेच्छा से चोट पहुंचाना )।506 ( आपराधिक धमकी ) 376 (दुष्कर्म ) और 3/4 मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों के सुरक्षा अधिनियम और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत आजम जैदी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि अदालत के निर्देश पर पुलिस ने उपरोक्त धाराओं के तहत केस दर्ज करके आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने दी गई तहरीर के अनुसार बताया कि आरोपी पीड़िता को धमका कर उससे बराबर दुष्कर्म करता रहा।फिर 2017 में युवती के एक बेटी पैदा हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने की गई शिकायत के आधार पर बताया कि आरोपी अपनी पत्नी व पुत्री को बराबर उत्पीड़न करता रहा। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया।सिंह ने बताया कि युवती ने आखिरकार सीजेएम की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई हो रही है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि युवती के अनुसार 2017 में जब उसके एक पुत्री ने जन्म लिया तो आरोपी युवक उस पर धर्मांतरण का दबाव डालने लगा। उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज होने के बाद 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।एवं जल्द ही इस मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी।फिर आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे 20 शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
YOU MOST READ
1 बड़े सड़क हादसे मे सड़क किनारे बैठे लोगों को पिकअप ने कुचला चार की मौत 5 घायल हुए
2 लुलु मॉल से सोने के आभूषण गायब करते हुए महिलाओं की करतूत सीसीटीवी में कैद- लखनऊ
3 कार के अंदर दो महिलाओं से एक युवक अश्लील हरकत करता हुआ पकड़ा गया
4 तोता ढूंढ़ कर लाने पर दस हजार का पुरस्कार मिलेगा अयोध्या की गली-गली में लगे हैं पोस्टर
5 मेरठ में प्रेमी से मिलने होटल पहुंची प्रेमिका के पीछे-पीछे उसका पति भी आ गया, फिर