- लखनऊ में बनेगा AI सिटी: मुख्य सचिव ने डाटा हब सेंटर का किया शिलान्यास
- पहले चरण का काम शुरू, SIFY इंफिनिटी 4 चरणों में बनाएगी सेंटर
अखिलेश कुमार द्विवेदी : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब टेक्नोलॉजी हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार ने यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिटी विकसित करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में आज मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने HCL सिटी में AI डाटा हब सेंटर के पहले चरण का शिलान्यास किया। यह सेंटर SIFY इंफिनिटी द्वारा चार चरणों में विकसित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कलाग्राम में कैलाश खेर के गीतों की गूंज, मंच के सामने दर्शक सेल्फी लेते हुए खूब झूमे
जून 2025 तक तैयार होगा पहला चरण
मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि पहले चरण का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस सेंटर में अत्याधुनिक डाटा स्टोरेज, क्लाउड कंप्यूटिंग और AI इनोवेशन से जुड़ी सुविधाएं होंगी। इस परियोजना से उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप, IT कंपनियों और रिसर्च सेक्टर को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
NCR के बाद लखनऊ बनेगा AI हब
दिल्ली-एनसीआर के बाद अब लखनऊ को उत्तर भारत के दूसरे बड़े AI हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इस सेंटर की स्थापना से राज्य में नए रोजगार अवसरों के साथ-साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उद्योगपतियों को दिया गया आमंत्रण
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस अवसर पर उद्योगपतियों और टेक कंपनियों को लखनऊ में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, “AI और क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में निवेश से उत्तर प्रदेश टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छुएगा।”
हाइलाइट्स:
- – लखनऊ में AI सिटी बनाने की शुरुआत।
- – मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने HCL सिटी में AI डाटा हब सेंटर का शिलान्यास किया।
- – SIFY इंफिनिटी चार चरणों में बनाएगी डाटा सेंटर।
- – पहला चरण जून 2025 तक तैयार होगा।
- – NCR के बाद अब लखनऊ बनेगा AI हब।
- – उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया गया।
यह भी पढ़ें : कलाग्राम में कैलाश खेर के गीतों की गूंज, मंच के सामने दर्शक सेल्फी लेते हुए खूब झूमे