होश आने पर पूँछा मम्मी कैसी हैं बीएचयू में पांच घंटे चली सर्जरी माँ ने किडनी देकर बेटे को दिया नया जीवन 

होश में आते ही पूछा मम्मी कैसी हैं ।वाराणसी में बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के यूरोलॉजी ओटी में पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों के अथक परिश्रम से उन्हें सफलता मिली। किडनी का सफल प्रत्यारोपण हुआ।वहीं मां को स्वस्थ जानकर बेटे को तसल्ली मिली।

0 111

होश आने पर पूँछा मम्मी कैसी हैं बीएचयू में पांच घंटे चली सर्जरी माँ ने किडनी देकर बेटे को दिया नया जीवन

After regaining consciousness, asked how is mom? Surgery lasted for five hours in BHU. Mother gave new life to son by donating kidney.Vishva Bharti : Vijay Kumar Patel : UP : Lucknow Desk : Varanashi : यूपी के वाराणसी में एक 55 वर्षीय मां ने अपने 35 वर्ष के बेटे को किडनी देकर उसको नया जीवन दिया है।गुरुवार को बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के यूरोलॉजी ओटी में पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों के अथक परिश्रम से किडनी का सफल प्रत्यारोपण हुआ है।फिलहाल मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं।डॉक्टरों ने कहा कि दोनों को पांच दिनों तक डॉक्टरों की टीम की विशेष निगरानी में रखा जाएगा।

होश आने पर पूँछा मम्मी कैसी हैं बीएचयू में पांच घंटे चली सर्जरी माँ ने किडनी देकर बेटे को दिया नया जीवन

यह भी पढ़ें : सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मॉम-डैड,बीएड की छात्रा बीमारी की वजह से फंदे पर लटक गई

बता दें कि मिर्जापुर के रहने वाले 35 वर्ष के मरीज को उसके घर के लोग शरीर में खून न बनने यूरिन संबंधी समस्या और कमजोरी सहित कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों को लेकर यूरोलॉजी विभाग में पिछले 9 महीने पहले यहां दिखाने के लिए आए थे। यहां आने पर मरीज की जाँच प्रोफेसर समीर त्रिवेदी ने की। रिपोर्ट मिलने पर पता हुआ कि युवक की दोनों किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर चुकी थीं।प्रोफेसर त्रिवेदी ने रोगी के परिवार को किडनी ट्रांसप्लांट करवाना ही उनको इलाज का बेहतर विकल्प बताया। इसके बाद आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो.एसएन संखवार के निर्देशन में डॉक्टरों की एक टीम ने एक बार फिर से इसी अस्पताल में सफल प्रत्यारोपण कर दिया।

किडनी ट्रांसप्लांट की छह महीने पहले से चल रही थी प्रक्रिया

किडनी खराब होने की जब बात पता चली और उसके डोनेट करने की बात सामने आई तोबेटे को नया जीवन देने के लिए उसकी मां ने बड़ी खुशी-खुशी किडनी डोनेट करने का साहसिक फैसला किया। घर के लोगों की सहमति मिल जाने के बाद गुरुवार को बीएचयू में सफल किडनी प्रत्यारोपण कर दिया गया।

आपको बता दें कि यूरोलॉजी विभाग में प्रोफेसर समीर त्रिवेदी, एवं नेफ्रोलॉजी विभाग से प्रोफेसर शिवेंद्र सिंह की निगरानी में मां बेटे की काउंसलिंग शुरू हुई। किडनी प्रत्यारोपण करने से पहले उनकी जांच की गई। उपचार सहित अन्य सभी औपचारिकताएं पिछले छह महीने से चल रही थीं।उसे पूरा कर लेने के बाद सफल प्रत्यारोपण किया गया।

क्या बोले वरिष्ठ डॉक्टर

वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर ने बताया कि अभी इसी वर्ष मई के महीने में भी किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया गया था। अब यह सिलसिला चल पड़ा है।आने वाले समय में अन्य लोगों को भी किडनी प्रत्यारोपण करवाए जाएंगे।उसी के अनुरूप ऑपरेशन थिएटर में जांच एवं उपचार की अन्य सुविधाएं भी बढ़ा दी जाएंगी – निदेशक आईएमएस बीएचयू,प्रो.एसएन संखवार।

यह भी पढ़ें : सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मॉम-डैड,बीएड की छात्रा बीमारी की वजह से फंदे पर लटक गई

YOU MOST READ 

1  यूपी में पहली बार योगी ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बनाई निबंधन मित्रों की नई पोस्ट

2  गर्भवती महिला को ले जाते समय एंबुलेंस में लगी आग, जोरदार धमाके से आसपास के घरों के शीशे टूटे 

3  प्रदर्शन के चौथे दिन पुलिस और छात्रों के बीच झड़प बैरिकेड तोड़े हालात बिगड़े 

4  थाने में धरना प्रदर्शन करने की वजह से सपा विधायक सहित 127 सिपाहियों पर केस दर्ज हुआ 

5  जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की गोली मारकर हत्या वह बुधवार की शाम को बिना बताए घर से निकला था

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More