रील बनाने की शौक ने जेल पहुंचाया वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने धर दबोचा शौक का खुमार उतरा 

कार की छत के ऊपर चढ़कर हाथ में राइफल लहराते हुए दो युवाओं की रील बनाने की शौक ने उन्हें जेल के अंदर पहुंचा दिया।जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने उन लोगों को धर दबोचा। ऐसी खतरनाक शौक ने उन्हें रील बनाने का खुमार उतार दिया।

0 379

         अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

रील बनाने की शौक ने जेल पहुंचाया वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने धर दबोचा शौक का खुमार उतरा

The hobby of making reels sent him to jail. As soon as the video went viral, the police caught him and the ghost of the hobby descended.Vishva Bharti : Editor Pic : New Delhi desk : Kanpur : यूपी के कानपुर देहात में रील बनाने की शौक में दो युवकों ने,ओवर ब्रिज पर कार खड़ी करके उसके ऊपर चढ़ गए,और हाथ में अपनी लाइसेंसी राइफल लहराते हुए उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया।जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने उन दोनों युवाओं को धर दबोचा। पुलिस ने इन दोनों युवाओं पर अपराधिक केस दर्ज कर दिया है।

रील बनाने की शौक ने जेल पहुंचाया वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने धर दबोचा शौक का खुमार उतरा

यह भी पढ़ें : दोस्त ने बीवी के साथ अवैध संबंध बनाया बहुत समझाने पर भी नहीं माना युवक ने मार दी गोली

रील बनाने की शौक ने जेल पहुंचाया, बता दें कि रील बना रहे दोनों युवक औरैया के बताए जाते हैं।यह दोनों ओवरब्रिज पर,कार के ऊपर चढ़कर हाथ में अपनी लाइसेंसी राइफल लहराते हुए प्रदर्शन कर रहे थे।आज के समय में युवाओं का ट्रेंड प्रदर्शन करना बन गया है।वह कुछ नया करने की जुगत में,कुछ ऐसा कर बैठते हैं। जिसमें उन्हें शर्मिंदगी उठाने के साथ-साथ जेल तक जाना पड़ जाता है।

बताते चलें कि कुछ इसी तरह का मामला कानपुर देहात के झींझक कस्बे में पड़ने वाले ओवर ब्रिज पर,अपनी कार के ऊपर चढ़कर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखने को मिल रहा है।यहां औरैया के दो युवक अपनी लाइसेंसी राइफल लहराते हुए कार के ऊपर चढ़कर वीडियो बना रहे हैं।जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पुलिस ने इन युवकों को धर दबोचा,और उन्हें गिरफ्तार करते हुए शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ज्ञात हो कि सिकंदरा रसूलाबाद मार्ग पर पड़ने वाले झींझक कस्बे में,यहां के ओवर ब्रिज पर कार खड़ी करके एक युवक अपनी लाइसेंसी राइफल को हाथ में लहरा रहा था,और दूसरा युवक उसकी रील के लिए वीडियो बना रहा था। सोशल मीडिया एक्स पर यह वीडियो वायरल हो गई। लेकिन विश्व भारती न्यूज़ पोर्टल इसकी पुष्टि नहीं करता है।

एसपीबीबीजीटीएस मूर्ति के संज्ञान में जब यह मामला पहुंचा,उन्होंने मंगलपुर पुलिस को इस प्रकरण की जांच सौंपी।पुलिस अधीक्षक से जांच मिलने के बाद मंगलपुर पुलिस ने गोविंद नगर कस्बे और, औरैया जिले के निवासी रजनीश सिंह सिकरवार एवं उसके सहयोगी अर्पित कुमार को राइफल सहित पकड़ लिया।

मंगलपुर के इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि दोनों आरोपितों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है, और उनका चालान भी किया गया है।उन्होंने बताया कि,पुलिस अधीक्षक की तरफ से उनके लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

यह भी पढ़ें : दोस्त ने बीवी के साथ अवैध संबंध बनाया बहुत समझाने पर भी नहीं माना युवक ने मार दी गोली

YOU MOST READ 

1  वाई श्रेणी की सुरक्षा फिर भी बाबा सिद्दीकी की हत्या बिश्नोई गैंग संदेह पुलिस की जाँच हर एंगल से

2  बच्ची युक्ति के इलाज के लिए राज्यपाल की सहायता बहुत कम जरूरत 46 लाख इकट्ठा हुए 20 लाख 

3  बहू बोली वह अब भी वनवास में दशहरे पर फूँक दिए सास-ससुर,ननद,पति की गर्लफ्रेंड के पुतले

4  सीएम योगी,अस्पताल में भर्ती बीमार मां को देखने उत्तराखंड पहुंचे मां की हालत स्थिर

5  दलित युवक की थाने में हिरासत के दौरान मृत्यु पर चार दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More