देश के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर RC पब्लिक स्कूल, चन्द्रखा बुजुर्ग, मल्हीपुर रोड, श्रावस्ती की ओर से समस्त देशवासियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक श्री उदयराज यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव है और RC पब्लिक स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, संस्कार, देशभक्ति और आत्मविश्वास का विकास करना है, ताकि वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में देशभक्ति की भावना के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दीं तथा संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
अंत में श्री उदयराज यादव ने सभी नागरिकों से देश की एकता, अखंडता और संविधान की मर्यादा बनाए रखने की अपील की।
नवोदय, विद्याज्ञान व सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में लगातार कई वर्षों से दर्जनों छात्र/छात्राओं की सफलता ही हमारे परिश्रम, लगन व समर्पण की पहचान है।
उदयराज यादव,
संस्थापक/ प्रबंधक RC पब्लिक स्कूल,
चन्द्रखा बुजुर्ग, मल्हीपुर रोड, श्रावस्ती
🇮🇳 जय हिंद | जय भारत 🇮🇳

