देश के 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी बहराइच, श्री मोहम्मद शाकिब ने समस्त देशवासियों एवं जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर श्री मोहम्मद शाकिब ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा जैसे महत्वपूर्ण कर्तव्यों की भी याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि वन विभाग का मुख्य उद्देश्य वन्यजीवों की सुरक्षा, हरियाली का संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है, जिसमें आम जनमानस की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। जब तक समाज और प्रशासन मिलकर कार्य नहीं करेंगे, तब तक प्रकृति का संरक्षण संभव नहीं है।
वन क्षेत्राधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि वे वृक्षारोपण को बढ़ावा दें, वनों की सुरक्षा में सहयोग करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित एवं स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करें।

अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों की रक्षा करने का आह्वान किया।
🇮🇳 जय हिंद | जय भारत 🇮🇳

