देश के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर माया देवी हॉस्पिटल की ओर से समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कुमार यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संवैधानिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक के रूप में समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
डॉ. राकेश कुमार यादव ने आगे कहा कि माया देवी हॉस्पिटल सदैव गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी जनसेवा के इस कार्य को पूरी निष्ठा के साथ जारी रखा जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल परिसर में राष्ट्रीय भावना के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों ने देश सेवा और मानव सेवा के संकल्प को दोहराया।

अंत में माया देवी हॉस्पिटल की ओर से सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, स्वच्छता बनाए रखें और देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने में अपना योगदान दें।
जय हिंद | जय भारत

