- मिट्टी खुदाई पर रोक लगने से अयोध्या रिंग रोड का काम बंद किसानों में आक्रोश लागत और समय दोनों बढ़ने की आशंका
अयोध्या रिंग रोड के लिए हो रही मिट्टी खुदाई गोण्डा जनपद मे रोक दिए जाने से 983 करोड़ की परियोजना का काम पूरी तरह से बंद हो गया है जिससे किसान आक्रोशित हैं लागत और समय दोनों बढ़ जाने की आशंका है
रिपोर्ट : गोरखनाथ दूवे : यूपी : गोण्डा : अयोध्या रिंग रोड निर्माण के लिए गोंडा जनपद में मिट्टी की खुदाई किसानों की आपसी सहमति और नियमानुसार अनुमति लेकर हो रही थी किसानों ने बताया कि बाढ़ के बाद खेतों में गाद का जमाव होता है इससे खेती करना मुश्किल हो जाता है इसी कारण रिंग रोड परियोजना के लिए मिट्टी निकालने की अनुमति दी गई थी जिससे भूमि को फिर से खेती योग्य बनाया जा सके स्थानीय किसानों के अनुसार पिछले सप्ताह जिला प्रशासन की एक टीम मौके पर आई और मिट्टी की खुदाई से संबंधित सभी कार्यों को बंद करवा दिया इसी के बाद रिंग रोड की पटाई का कार्य भी पूरी तरह से बंद हो गया है इसके प्रभाव से परियोजना की प्रगति पूरी तरह से रुक गई है
मिट्टी खुदाई पर रोक लगने से अयोध्या रिंग रोड का काम बंद किसानों में आक्रोश लागत और समय दोनों बढ़ने की आशंका
आपको बता दें कि करीब 983 करोड रुपए की लागत से चल रही इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य जुलाई 2025 में शुरू हुआ था जिसे दिसंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाना है अब निर्माण कार्य बंद हो जाने से परियोजना की लागत लगातार बढ़ रही है इससे सरकारी संस्थानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ना निश्चित है
- स्थानीय लोगों और किसानों ने समय रहते समस्या का समाधान ढूंढने की मांग की
स्थानीय लोगों और किसानों ने बताया कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं ढूंढा गया तो न केवल किसानों के हित निश्चित रूप से प्रभावित होंगे बल्कि अयोध्या रिंग रोड जैसी महत्वपूर्ण परियोजना बड़ी देरी का शिकार हो सकती है किसानों की तरफ से मांग की जा रही है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करे एवं आपसी सहमति और वैधानिक प्रक्रिया के अनुसार मिट्टी खनन का कार्य पुन शुरू करवाए जिससे इस महत्वपूर्ण परियोजना को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके

