मुकेश कुमार (क्राइम ऐडिटर इन चीफ) अंबाला। अंबाला कैंट में 6 साल की मासूम के साथ उसके ही पिता ने रेप का प्रयास किया। हालांकि पड़ोसियों ने बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन बच्ची को उसके पिता के चंगुल से बचाया। आरोपी वारदात के समय नशे में धुत था। पड़ोसियों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढे. : फौती में नाम न जुड़ने पर महिला का हंगामा, जनपद सदस्य की कार पर पत्थर पटक-पटक किया क्षतिग्रस्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल यह वारदात अंबाला कैंट के महेश नगर इलाके की है। यहां बाप बेटी के रिश्ते को तार -तार करने वाली खतरनाक घटना सामने आई है। एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 6 साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। गनीमत रही कि पड़ोसीयों ने शोर सुनने के बाद समय रहते पुलिस को सूचना दे दी, साथ ही मासूम को बचाया।
इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महेश नगर थाना पुलिस ने आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि उन्हें पड़ोस से बच्ची के चिल्लाने की आवाज आ रही थी, कुछ युवक दीवार के ऊपर से घर के भीतर घुसे और दरवाजा तोड़ने के बाद बच्ची को बाहर निकाला।
पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गलत काम करने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद पड़ोसियों ने डायल 112 को सूचना दी। आरोपी की पत्नी अलग रहती है पीड़ित लड़की के दो भाई हैं। उसके घर में उसकी दादी भी रहती हैं।
यह भी पढे. : फौती में नाम न जुड़ने पर महिला का हंगामा, जनपद सदस्य की कार पर पत्थर पटक-पटक किया क्षतिग्रस्त
इस पूरे मामले में महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है रेप की पुष्टि नहीं हुई है उसने कोशिश की थी आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

