- गोंडा से अयोध्या के लिए बनेगा नया छह लेन हाईवे, जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू
- नागपुर की कंपनी कर रही सर्वे, हाईवे होगा ग्रीनफील्ड; तरबगंज एसडीएम से मांगी गई गांवों की सूची
अखिलेश कुमार द्विवेदी : गोंडा। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोंडा से अयोध्या तक नया छह लेन हाईवे बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। इस हाईवे के लिए पुराने मार्ग को छोड़कर नई ग्रीनफील्ड सड़क बनेगी जो खेतों और खुली जमीनों से होकर गुजरेगी, ताकि आबादी और बाजारों में तोड़फोड़ न हो। भूमि अधिग्रहण के लिए संबंधित गांवों की सूची मांगी जा चुकी है और नागपुर की एक कंपनी सर्वे करके जल्द रिपोर्ट देने जा रही है।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए गोंडा से अयोध्या तक नई छह लेन सड़क बनाने की योजना को हरी झंडी मिल चुकी है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने नागपुर की एक कंपनी को सर्वे का काम सौंपा है।
पुराने मार्ग से हटकर खेतों से गुजरेगा नया हाईवे
अयोध्या स्थित एनएच डिवीजन के एक्सईएन एसके मिश्रा ने बताया कि प्रस्तावित हाईवे पुराने हाईवे से हटकर बनाया जाएगा। ये ग्रीनफील्ड कॉरिडोर होगा, यानी यह आबादी या बाजारों से नहीं, बल्कि खेतों और खुले इलाकों से होकर निकलेगा। इससे हाईवे निर्माण के दौरान तोड़फोड़ और चौड़ीकरण में आने वाली बाधाएं काफी हद तक टल जाएंगी।
गांवों की सूची मांगी गई, अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
विशेष भूमि अध्याप्त अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट ने तरबगंज एसडीएम को पत्र लिखकर उन गांवों की सूची मांगी है, जिनकी जमीनें इस हाईवे में आएंगी। इस सूची में नवाबगंज, वजीरगंज और तरबगंज तहसील के कई गांव शामिल हो सकते हैं।
“सर्वे का काम तेजी से किया जा रहा है। यह हाईवे पूरी तरह से ग्रीनफील्ड होगा और अयोध्या रिंग रोड से जुड़ेगा। इससे भविष्य में ट्रैफिक और पर्यावरण दोनों को राहत मिलेगी।”
— एसके मिश्रा, एक्सईएन, एनएच डिवीजन
पक्षी विहार से दूरी बनाकर निकलेगा मार्ग

अयोध्या रिंग रोड से होगा सीधा कनेक्शन
नई सड़क सीधे अयोध्या रिंग रोड से जुड़ेगी। यह सुविधा अनुसार मौजूदा हाईवे के दोनों तरफ से गुजरेगा और आने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग लेन होंगी। इससे अयोध्या रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
लंबे समय से थी मांग
पिछले साल केंद्रीय मंत्री कोर्तिवर्धन सिंह और सांसद गोंडा ने नितिन गडकरी को पत्र लिखकर गोंडा-अयोध्या हाईवे को चौड़ा करने की मांग की थी। इस पर मंत्रालय ने संज्ञान लिया और अब छह लेन का नया प्रोजेक्ट सामने लाया गया है।