- चंदौली: आरपीएफ हेड कांस्टेबल की बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
- बाइक चोरी की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
दुर्गेश राय :स्टेट चीफ ब्यूरो यूपी : चंदौली। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) के सर्कुलेटिंग एरिया में बने पार्किंग स्थल से आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की बाइक चोरी हो गई। चोरी की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस के सामने अब चोरों की पहचान करना चुनौती बन गया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ बिग ब्रेकिंग: होली पर बिकी 18 करोड़ की शराब! टूटा दो साल का रिकॉर्ड
ड्यूटी पर गए जवान की बाइक पर किया हाथ साफ

संतोषजनक जवाब न मिलने पर कराई ऑनलाइन एफआईआर
पीड़ित जवान ने जब जीआरपी से अपनी शिकायत पर कार्रवाई की मांग की तो उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बाइक लेकर जाते हैं, लेकिन उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर और पार्किंग स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी को यात्रियों और उनके वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा में बड़ी चूक को उजागर कर दिया है।
पुलिस कर रही जांच, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं

यह घटना रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की सच्चाई को उजागर करती है। आए दिन स्टेशन पर चोरी और उठाईगिरी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इस मामले को सुलझा पाती है और क्या स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : लखनऊ बिग ब्रेकिंग: होली पर बिकी 18 करोड़ की शराब! टूटा दो साल का रिकॉर्ड