15 गांव टीवी मुक्त हुए 41.15 लाख की सहायता राशि भेजी डीएम मोनिका रानी
आज यहां देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संचालित हुई विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता डीएम मोनिका रानी ने की।उन्होंने सबसे पहले प्रयाप्त डॉक्टर और सही दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,और 15 गांव टीवी मुक्त 41.15 लाख की सहायता राशि भेजी इसकी घोषणा की।
15 गांव टीवी मुक्त हुए 41.15 लाख की सहायता राशि भेजी डीएम मोनिका रानी
15 villages become TV free, DM Monica Rani sent assistance amount of Rs 41.15 lakh.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Bahraich : यूपी के बहराइच में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की शासकीय निकाय की समीक्षा बैठक में, डीएम मोनिका रानी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सबसे पहले प्रयाप्त डॉक्टर और सही दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचसी सीएचसी पर मानक के अनुरूप चिकित्सक एवं दवावों बनाए रखने का निर्देश दिया।उन्होंने सीएमओ को दूर दराज के क्षेत्र के लोगों को आसानी से चिकित्सा की सुविधा मिल सके इसके लिए निर्देशित किया।
15 गांव टीवी मुक्त हुए 41.15 लाख की सहायता राशि भेजी डीएम मोनिका रानी
15 गांव टीवी मुक्त हुए,आपको बता दें कि डीएम मोनिका रानी ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति से संचालित सभी बैंक खातों को क्रियाशील कराया।उन्होंने बीएचएसएनडी दिवस पर मानक के अनुरूप लॉजिस्टिक का प्रबंध करने और अन्य व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप सुदृढ़ कर,गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का समस्त स्वास्थ्य परीक्षण करें। उनका उपचार करें। कुपोषण की समस्या पर कडाई से अंकुश लगाकर, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके इसका निर्देश दिया।
डीएम बहराइच मोनिका रानी समीक्षा बैठक में फोटो विश्व भारती
उन्होंने बैठक में उपस्थित लीड बैंक प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त बैंक को निर्देशित किया कि,दो दिनों में बैंक खातों को क्रियाशील कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।इसके अलावा उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि, जब तक यह कार्य पूरा ना हो जाए और स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के खातों में जमा पैसा सही ढंग से खर्च ना हो जाए,उस समय तक उससे संबंधित ब्लॉक अकाउंट मैनेजर एवं एमओआईसी का वेतन आहरित न होने पाए।
डीएम बहराइच मोनिका रानी समीक्षा बैठक करती हुई फोटो विश्व भारती
डीएम मोनिका रानी ने क्षय रोग नियंत्रण अभियान पर समीक्षा बैठक करते हुए बताया कि,जनपद में 15 गांव टीवी मुक्त हुए हैं। इनमें रिसिया का भैसहा भैंसाही,व गुन्दौरा,तेजवापुर मे खुजकीपुर,उमरी दहलो नवाबगंज का परिणामपुर,मोतीपुर मे विश्वनाथ गांव,कैसरगंज मे जलालपुर,बसहिया,हुजूरपुर मे करीडीहा,पयागपुर मे पण्डित ग्राम,परसिया जरवल मे पारा विशेश्वरगंज मे सुल्ताना माफी,चित्तौरा मे बनिहारी,फखरपुर मे बहोरवा,व भदवानी टीवी मुक्त कराए जा चुके हैं।
उन्होंने अब तक हुए क्षय रोग नियंत्रण अभियान की सराहना करते हुए निर्देश दिया की,इसी तरह अभियान संचालित करके जिलों के अन्य ग्रामों में भी टीवी मुक्त अभियान चलाया जाए।उन्होंने निर्देश दिया कि जिन गांवों को टीवी से मुक्त कराया जा सका है।वहां के ग्राम प्रधानों को दो अक्टूबर पर सम्मानित किया जाए। जिससे कि इससे प्रेरणा ले अन्य जगहों के ग्राम प्रधानों में भी इसके लिए रुचि जागृत हो।
डीएम मोनिका रानी ने सीएचसी एवं पीएचसी पर उपलब्ध सेवाओं में निर्देश दिया कि,इन केदो पर संचालित हो रही पैथोलॉजी पूरी क्षमता से चलाई जानी चाहिए।उन्होंने कहा लैब में मानक के अनुरूप उपकरण होने चाहिए। उनकी क्रियाशीलता को बनाए रखना सुनिश्चित करें। इसी के साथ विभिन्न प्रकार की जांच में काम आने वाली चीजें कभी कम नहीं पड़नी चाहिए।डीएम ने बताया कि जब लैब क्रियाशील होते हैं तो मरीजों की जांच आसानी से हो पाती है। इससे उन्हें अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जा सकती है।
उन्होंने सीएमओ को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि, जिले में दूर दराज क्षेत्रों में संचालित हो रहे सीएचसी एवं पीएचसी पर मानक के अनुरूप चिकित्सक और दवाएं होनी चाहिए। जिससे कि दूरदराज क्षेत्र से आए हुए लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके।
डीएम मोनिका रानी ने आयुष्मान योजना की भी समीक्षा की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो छूट गए हैं,ऐसे पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बन जाने चाहिए। उन्होंने अपने निर्देश में बताया कि एफ.आर यूनिट पर संस्थागत प्रसव की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए। चिकित्सालय में आने वाली गर्भवती महिलाओं को शासन से स्वीकृत सभी सुविधाएं प्रदान कराई जाएं।
डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के समय निर्देशित किया कि,सभी परिषदीय विद्यालयों की साफ सफाई हो जानी चाहिए।बैठक के समय कुष्ठ रोगी खोजो अभियान,आरबीएसके टीम भ्रमण,आभा आईडी,परिवार नियोजन,टीकाकरण,दवाओं की उपलब्धता पर समीक्षा की।निर्देश दिए कि टीकाकरण से आच्छादित सभी बच्चों को मदर चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड उपलब्ध उपलब्ध करा दिया जाएं।
उन्होंने सभी नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केदो पर पहुंचकर नियमित रूप से उनका निरीक्षण करें। शासन की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए आम लोगों को मानक के अनुरूप चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र,व सीएमओ डॉ संजय शर्मा,व सीएमएस डॉ एम.एम. पाण्डेय,एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह,डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी,क्षेत्रीय प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक रमेश चन्द्र चौधरी,लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव,प्रभारी चिकित्साधिकारी,सहित विभिन्न कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी,और अन्य इससे संबंधित लोग मौजूद रहे।
YOU MOST READ
1 सात जन्मों का बंधन सात माह में टूटा,कारण सिर्फ इतना पत्नी पति से अधिक पढ़ी लिखी है
2 सात शिक्षकों ने छुट्टी ली और कभी स्कूल लौटकर नहीं आए विभाग सही लोकेशन नहीं जानता
3 ट्रक घर में घुसा एक की मौत और तीन घायल भीड़ ने की तोड़फोड़ पुलिस छावनी में बदला क्षेत्र
4 बारिश-भूस्खलन से नेपाल में 205 की मौत सात तटबंध बिहार में टूटे कई गांव जलमग्न
5 छात्राओं और टीचर पर AI का प्रयोग स्कूल के 14 छात्रों ने अश्लील वीडियो बनाए एक्शन होना तय