झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 बच्चे झुलसे 45 को बचाया गया सीएम योगी घटना से नाराज 

झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात देखभाल विशेष इकाई (एसएनसीयू) में आग लगने से 10 नवजात की दम घुटने एवं झुलसने से उनकी मौत हो गई है। मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने कहा कि 45 नवजात को बचा लिया गया है। उनका इलाज जारी है। योगी ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज बहुत सुबह मेडिकल कॉलेज पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं

0 55

        अनिल बाजपेयी 

सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर 

झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 बच्चे झुलसे 45 को बचाया गया सीएम योगी घटना से नाराज

जांच कमेटी गठित की गईं डिप्टी सीएम मेडिकल कॉलेज पहुंच हालात का जायजा ले रहे हैं

10 children burnt in fire in Jhansi Medical College, 45 rescued, CM Yogi angry with the incident.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Jhanshi : यूपी मे झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज मे नवजात देखभाल विशेष वार्ड (एसएनसीयू) मे लगी आग से 10 नवजात की दम घुटने एवं झुलसने से उनकी मौत हो गई है। मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने कहा कि विशेष वार्ड में आग लगने पर वहां 45 नवजात को बचा लिया गया है। उनका इलाज जारी है। जबकि उस समय वहां करीब 55 नवजात भर्ती थे।घटना की जानकारी मिलते ही 15 दमकल की गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंच गई हैब।यहां सेना को भी बुला लिया गया है। दमकल की टीम एवं सेना दोनों मिलकर आग बुझाने मे लगे हैं। वहीं बच्चों की अच्छी से अच्छी चिकित्सा उपचार की जा रही है। सभी जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। जबकि आज बहुत सुबह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां हालात का जायजा ले रहे हैं। जबकि सीएम योगी इस घटना से बहुत नाराज है।उन्होंने दुख व्यक्त किया है।

झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 बच्चे झुलसे 45 को बचाया गया सीएम योगी घटना से नाराज 

यह भी पढ़ें : भदोही सांसद की दावत में बोटी की जगह जूस परोसे जाने पर मारपीट कई लोग जख्मी 

बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज मे नवजात देखभाल विशेष वार्ड (एसएनसीयू) मे लगी आग से 10 नवजात की दम घुटने एवं झुलस कर उनकी मौत होने से यहां परिसर में मरीजों के तामीरदारों में कोहराम मच गया है।बच्चों के माता-पिता उन्हें बचाने की गुहार करते रहे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब वार्ड से धुआं निकलते हुए दिखाई पड़ा।लोग कुछ समझ पाते इसके पहले आग की लपटों ने जोर पकड़ लिया। कुछ समय के भीतर ही आग ने बच्चों के वार्ड को अपने चपेट में ले लिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। लोगों ने शिशुओं को बाहर निकालने की कोशिश करनी शुरू कर दी। लेकिन अत्यधिक धुआं होने और दरवाजे पर आग की लपटों के चलते समय से नवजात को बाहर नहीं निकाला जा सका। जब दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया तभी उन्हें बाहर निकाला जा सका। सूत्रों ने बताया कि आग सबसे पहले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर में लगी फिर यह आग देखते-देखते पूरे वार्ड में फैल गई।

जांच कमेटी गठित की गईं डिप्टी सीएम मेडिकल कॉलेज पहुंच हालात का जायजा ले रहे हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना पर बहुत नाराज हैं। उनके निर्देश पर डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आज बहुत सुबह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां हालात का जायजा ले रहे हैं। डिप्टी सीएम के साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी पहुंचे हैं। झांसी के मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक को इस घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है। और उन्होंने 12 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की गाड़ी

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां हालात का जायजा लेने के बाद कहा कि नवजात शिशुओं की हुई मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।हम सभी नवजात के परिजनों और अन्य साथ नवजातों के शव की पहचान कर रहे हैं। इस घटना की सबसे पहले प्रशासनिक स्तर पर जांच होगी। इसे स्वास्थ्य विभाग करेगा। वहीं दूसरी जांच पुलिस प्रशासन के द्वारा की जाएगी इसमें अग्निशमन विभाग की टीम भी जांच का हिस्सा होगी।जबकि घटना की तीसरी मजिस्ट्रियल जांच का भी निर्देश दिया जा चुका है।

डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि यहां आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी। कोई गलती पाई जाने पर उसके जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।किसी को छोड़ा नहीं जाएगा बच्चों और परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। फरवरी माह में फायर सेफ्टी ऑडिट करायी गयी थी । जून महीने में एक मॉक ड्रिल भी की गई थी।यहां आग कैसे लगी और घटना क्यों हुई इसके संबंध में जांच रिपोर्ट मिल जाने पर ही कुछ बताया जा सकेगा।

सीएम योगी ने घटना की जानकारी ली

सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेकर तत्काल उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को झांसी के लिए भेज दिया है।उनके साथ प्रमुख स्वास्थ्य सचिव भी गए हुए हैं।मुख्यमंत्री ने घटना की जांच 12 घंटे के भीतर पूरी करके देने के लिए कहा है। इस मामले में कमिश्नर और डीआईजी जांच कर रहे हैं। इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रियल कमेटी गठित कर दी गई है।

यहां आग की चपेट में आकर 10 बच्चों की मौत हो चुकी है वहीं वार्ड में करीब 55 बच्चे इलाज के लिए भर्ती थे।यहां बचाए गए 45 बच्चों का उपचार चल रहा है -मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे

एसएनसीयू वार्ड में करीब 54 बच्चे भर्ती किए गए थे।ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में अचानक आग लग गई। उसे बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन कमरे में ऑक्सीजन अधिक होने से आग बहुत तेजी से फैल गई। इसमें कई बच्चों को बचाया गया लेकिन 10 बच्चे नहीं बचाए जा सके उनकी मौत हो गई है।घायल हुए बच्चों का उपचार जारी है-मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सचिन माहौर

मेडिकल कॉलेज की बिजली काटी गई

मेडिकल कॉलेज में आग लगने की जैसे ही सूचना मिली. वहां जिला अधिकारी सहित सभी प्रशासनिक अफसर पहुंच गए। सेना का दमकल वाहन भी मौके पर तत्काल पहुंच गया। मेडिकल कॉलेज में वहां की बिजली काट दी गई अब तक 30 से अधिक बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकल लिया गया है। बचाव कार्य जारी है।आगे की अपडेट बाद में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : भदोही सांसद की दावत में बोटी की जगह जूस परोसे जाने पर मारपीट कई लोग जख्मी 

YOU MOST READ 

1  थाने में धरना प्रदर्शन करने की वजह से सपा विधायक सहित 127 सिपाहियों पर केस दर्ज हुआ 

2  जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की गोली मारकर हत्या वह बुधवार की शाम को बिना बताए घर से निकला था

3  सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मॉम-डैड,बीएड की छात्रा बीमारी की वजह से फंदे पर लटक गई

4  होश आने पर पूँछा मम्मी कैसी हैं बीएचयू में पांच घंटे चली सर्जरी माँ ने किडनी देकर बेटे को दिया नया जीवन 

5  पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी का चरित्र जाँचने के लिए उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरू किये केस दर्ज हुआ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More