युवक की मौत पर खूब चले लाठी डंडे गुस्सा हुए लोगों ने महिला एएसपी को चप्पलों से पीटा 

गुरुवार को थाने में हिरासत के बीच हुई युवक की मौत के बाद गुस्सा हुए लोगों ने थाने पर हमला कर दिया।भीड़ के साथ आई महिलाओं ने महिला एएसपी की चप्पलों से पिटाई की।भीड़ ने यहां पथराव करते हुए खूब लाठी डंडा चलाए।व तोड़फोड़ किया। आक्रोशित भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। फिर बलपूर्वक खदेड़ दिया।

0 473

युवक की मौत पर खूब चले लाठी डंडे गुस्सा हुए लोगों ने महिला एएसपी को चप्पलों से पीटा

On the death of the young man, there was a lot of sticks and sticks. Angry people beat the female ASP with slippers.Vishva Bharti : Dinesh Chandra Mishra Chhatishgadh : Balrampur : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस थाने में गुरुवार को हिरासत के बीच हुई युवक की मौत के बाद गुस्सा हुए लोगों ने थाने पर हमला कर दिया।भीड़ ने यहां पथराव करते हुए खूब लाठी डंडा चलाए।व तोड़फोड़ किया। इस बीच महिला एएसपी को भीड़ के साथ आई महिलाओं ने उन्हें चप्पलों से पीटा।आक्रोशित भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।फिर बलपूर्वक खदेड़ दिया।इसके बाद घटना के दूसरे दिन एक बार फिर बलरामपुर के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।वहीं युवक के पोस्टमार्टम के बाद, प्रदर्शन कर रही भीड़ अस्पताल में जबरदस्ती घुसने लगी।

युवक की मौत पर खूब चले लाठी डंडे गुस्सा हुए लोगों ने महिला एएसपी को चप्पलों से पीटा

यह भी पढ़ें : 18 लाख सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को दिवाली पर योगी ने दिया तोहफा 3 फीसदी डीए बढ़ाया 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय में यहां के एक थाने में,गुरुवार को हिरासत में हुई युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों की भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया। युवक की हिरासत में हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने थाने में पथराव कर खूब लाठी डंडा चलाए। यहां तोंड़ फोड़ की।स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए, पुलिस ने पथराव और तोड़फोड़ कर रही भीड़ के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े।फिर बल प्रयोग करके भीड़ को खदेड दिया था।इस घटना के दूसरे दिन बलरामपुर के लोगों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया।वहीं युवक का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद यहां के जिला अस्पताल में आक्रोशित भीड़ जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने लगी।

आपको बता दें कि जब गुस्सा हुए लोगों का गुस्सा बढता ही गया और भीड़ ज्यादा नुकसान करने लगी,तो वहां इसे रोकने के लिए महिला एएसपी निमिषा पांडेे पहुंच गई।इस पर प्रदर्शन कर रही भीड़ में शामिल महिलाओं ने उन्हें चप्पलों से पिटाई की। महिलाओं के द्वारा एसपी को पिटता देखकर,वहां से पुलिसकर्मी भागने लगे।इसके बाद एएसपी भी पीछे हट गई। ऐसा करते समय एएसपी वहीं गिर पडी।

युवक के थाने में हिरासत के दौरान मृत्यु हो जाने पर, बलरामपुर के लोगों का गुस्सा ठंडा नहीं हो रहा था।लोगों ने दूसरे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।आपको बता दें कि यहां के एक स्वास्थ्य कर्मचारी गुरूचंद मंडल की पत्नी करीब एक माह से लापता है।इसी केस के पूछताछ के सिलसिले में युवक को पुलिस पड़कर थाने लाई थी।इसके बाद उसकी पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई।इसी को लेकर मृतक का परिवार और बलरामपुर के लोगों में गुस्सा भर गया।

यह भी पढ़ें : 18 लाख सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को दिवाली पर योगी ने दिया तोहफा 3 फीसदी डीए बढ़ाया 

YOU MOST READ 

1  दो छात्राओं को नशीली गोलियां खिलाकर एक साथ दुष्कर्म करता रहा युवक पेट दर्द से हुआ खुलासा

2  सुरजीत सिंह एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध मौत कमरे में मृत पाए गए -अयोध्या

3  मेरे पति चौकी इंचार्ज के कई लड़कियों से संबंध छेड़खानी करने वाले दरोगा के खिलाफ पत्नी बोली

4  शिकायत पर भड़के योगेश वर्मा एसडीएम से कहा 5 हजार वापस करवाइए नहीं तो धरने पर बैठेंगे

5  पांचवा राष्ट्रीय प्रथम जल पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्रहण किया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More