18 लाख सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को दिवाली पर योगी ने दिया तोहफा 3 फीसदी डीए बढ़ाया
30 अक्टूबर को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का पैसा सभी के खातों में आ जाएगा।
अब यह महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फ़ीसदी पर पहुंच गया है
Yogi gave gift to 18 lakh government employees and teachers on Diwali, increased DA by 3 percent .Vishva Bharti : Editor Pic : Vijay Kumar Patel : Lucknow Desk : Lucknow : यूपी में 18 लाख कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।यहां योगी सरकार ने दीपावली पर कर्मचारी और शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। इस मौके पर इन सभी का तीन फीसदी डीए बढ़ाया गया है। योगी ने महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में बताया गया है कि 30 अक्टूबर को महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का पैसा सभी के खातों में आ जाएगा। इसी के साथ अब यह महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फ़ीसदी पर पहुंच गया है। कर्मचारियों को इसका लाभ एक जुलाई 2024 से मिलेगा।अबकी बार 30 अक्टूबर को सभी कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ वेतन दिया जाएगा।इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व वेतन और बोनस दिए जाने के आदेश किए जा चुके हैं।
18 लाख सरकारी कर्मचारी और शिक्षकों को दिवाली पर योगी ने दिया तोहफा 3 फीसदी डीए बढ़ाया
बता दे कि महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के इस आदेश का लाभ सभी राज्य कर्मचारी एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान व प्राविधिक शिक्षण संस्थान और शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी व कार्य प्रभारित कर्मियों को दिया जाएगा। इन सबके अलावा यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को भी बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते का मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए गुरुवार को वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने योगी के निर्देश पर शासनादेश जारी कर दिया है।
इसके लिए जारी किए गए शासनादेश में महंगाई भत्ते की एक अक्टूबर से देय राशि का भुगतान इसी महीने के वेतन के साथ जुड़कर 30 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं जुलाई से लेकर सितंबर तक की बड़े हुए एरियर की धनराशि उनके पीपीएफ खाते में जमा हो जाएगी।यदि कोई कर्मचारी भविष्य निधि खाते का सदस्य नहीं बना है,तो या धनराशि उसके पीपीएफ खाते में जमा कराई जाएगी। या उन्हें एनएससी के रूप में प्रदान कर दी जाएगी।
एनपीएस वाले इस तरह पाएंगे भुगतान
राष्ट्रीय पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की एक जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक की राशि के 10 फीसदी के बराबर धनराशि कर्मचारियों के टियर 1 पेंशन खाते में जमा हो जाएगी।शेष 90 फीसदी की धनराशि संबंधित कर्मचारियों के पीपीएफ अकाउंट में जमा कराई जाएगी,या फिर एनएससी के रूप में उन्हें प्रदान कर दी जाएगी।
जुलाई से अब तक रिटायर हुए कर्मचारियों को नगद भुगतान
जिन अधिकारियों या कर्मचारी की सेवाएं यह शासनादेश जारी होने से पहले ही समाप्त हो गई है। या फिर जो इसी साल एक जुलाई से शासनादेश जारी होने की तिथि तक सेवा निवृत होंगे,उन लोगों को देय महंगाई भत्ते के बकाए का सभी भुगतान नकद कर दिया जाएगा।
YOU MOST READ
1 सपा महाराष्ट्र में नर्म रूख अपनाये कांग्रेस ने यूपी में दी कुर्बानी अखिलेश और राहुल में बातचीत हुई
2 दो छात्राओं को नशीली गोलियां खिलाकर एक साथ दुष्कर्म करता रहा युवक पेट दर्द से हुआ खुलासा
3 सुरजीत सिंह एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध मौत कमरे में मृत पाए गए -अयोध्या
4 मेरे पति चौकी इंचार्ज के कई लड़कियों से संबंध छेड़खानी करने वाले दरोगा के खिलाफ पत्नी बोली
5 शिकायत पर भड़के योगेश वर्मा एसडीएम से कहा 5 हजार वापस करवाइए नहीं तो धरने पर बैठेंगे