- योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश: लाउडस्पीकर नियंत्रण और गौ तस्करी पर कड़ी नजर
- विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर दिए अहम निर्देश
विजय कुमार पटेल : वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी को ध्वनि प्रदूषण से परेशानी न हो। साथ ही, तेज आवाज में डीजे बजाने पर सख्ती बरती जाए।
यह भी पढ़ें : महराजगंज हिंसा: पाँच अभियुक्तों पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA)

मुख्यमंत्री ने गौ तस्करी को लेकर भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस पर पूरी तरह प्रतिबंध है और जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। चाहे वह तस्कर हो, वाहन मालिक हो या फिर प्रशासन का कोई कर्मचारी—सभी की जवाबदेही तय की जाएगी।
अपराधियों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि नियमित पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे। साइबर क्राइम पर विशेष ध्यान देने और डिजिटल अपराधों पर नियंत्रण के लिए भी विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।
विकास परियोजनाओं में तेजी लाने का आदेश
बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और सभी प्रोजेक्ट्स को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। बड़े लालपुर में निर्माणाधीन निफ्ट कैंपस, रिंग रोड फेज-2 और अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने को कहा।
शहर में बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था, CCTV कैमरे होंगे अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रमुख स्थानों, बाजारों, बैंकों और प्रतिष्ठानों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापारिक इलाकों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाए और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
होलिका दहन और होली पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

होली पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए और शोभायात्राओं के दौरान भीड़ प्रबंधन की पूरी तैयारी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि ठेला और पटरी व्यवसायियों के लिए पर्याप्त वेंडिंग जोन बनाए जाएं और शहर में अवैध होर्डिंग्स को हटाया जाए।
गर्मी में पानी की समस्या न हो, किसानों को मिले सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने जल संकट को देखते हुए अधिकारियों से कहा कि पेयजल आपूर्ति की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि किसी को दिक्कत न हो। गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए सस्ते भोजन, मुफ्त पानी और बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
स्टेडियम के आसपास होगा सुनियोजित विकास
गंजारी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों का सुनियोजित विकास करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेडियम के लिए पर्याप्त पार्किंग और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभानी होगी।
यह भी पढ़ें : महराजगंज हिंसा: पाँच अभियुक्तों पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA)