जब लड़की होटल पहुंची दोस्तों ने शुरू कर दी छेड़खानी किसी तरह वहां से बचकर आई वह
राजधानी लखनऊ में शर्मसार करने वाली घटना हुई है।यहां एक लड़की के दोस्त ने पार्टी देने का बहाना करके,उसे होटल ले गए।जैसे ही वह होटल के कमरे में पहुंची दोस्तों ने छेड़खानी शुरू कर दी।किसी तरह वहां से बचकर आई वह अपने घर पहुंची।
जब लड़की होटल पहुंची दोस्तों ने शुरू कर दी छेड़खानी किसी तरह वहां से बचकर आई वह
When the girl reached the hotel, her friends started teasing her. She somehow escaped from there. Vishva Bharti : Atul Tripathhi : UP : Lucknow : यूपी के लखनऊ में निजी हॉस्पिटल के महिला कर्मचारी को पार्टी देने के नाम पर उसके दोस्त उसे होटल ले गये।वहां जब वह कमरे में पहुंची आरोपी युवक ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी।उसके विरोध करने पर उसकी पिटाई की। मोबाइल फोन छीन लिया।युवती किसी तरह दोस्तों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची।युवती मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर इसकी तहरीर दी।पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जब लड़की होटल पहुंची दोस्तों ने शुरू कर दी छेड़खानी किसी तरह वहां से बचकर आई वह
यह भी पढ़ें : अभद्र टिप्पणी पर बिफर पड़ी छात्रा जूता लेकर दौड़ाया,आरोपी टोलकर्मी घबराकर भाग खड़ा हुआ
जब लड़की होटल पहुंची कस्बे की रहने वाली युवति एक अस्पताल में वार्ड अटेंडेंट के पद पर है। तीन साल पूर्व से उसकी दोस्ती दिलीप और गोल्डी से चल रही थी।रविवार की रात में ड्यूटी से वापस घर लौटते समय दिलीप और गोल्डी उसको रास्ते में मिल गए।दोनों ने उससे पार्टी देने की बात कही। फिर एक होटल पहुंच गए।
आरोपियों ने होटल में पहले से ही एक कमरा बुक करा रखा था।पीड़िता ने बताया कि जैसे वह होटल के कमरे में पहुंची।उसके दोस्त उससे छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जब उसने पुलिस को कॉल करने के लिए फोन निकाला। उसे आरोपियों ने छीन लिया।युवती को करीब आधे घंटे तक कमरे में बंद रखा गया।इसके बाद किसी तरह से वह वहां से बचकर बाहर आई।
सीसीटीवी फुटेज में युवकों के साथ दिख रही युवती।
मोहनलालगंज के इंस्पेक्टर आलोक राव ने जानकारी दी कि मंगलवार को पीड़िता युवती ने तहरीर देकर गोल्डी और दिलीप के खिलाफ छेड़छाड़ एवं मारपीट करने की धाराओं में केस दर्ज कराया है।होटल से सीसीटीवी फुटेज मिल गई है।इसमें गोल्डी और दिलीप के साथ युवती होटल जाती हुई दिखाई पड़ रही है।इसलिए उसके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच हो रही है।
यह भी पढ़ें : अभद्र टिप्पणी पर बिफर पड़ी छात्रा जूता लेकर दौड़ाया,आरोपी टोलकर्मी घबराकर भाग खड़ा हुआ
YOU MUST READ
1 पति खुलेआम पत्नी के साथ गलत हरकत की,उसका वीडियो बनाया अब वायरल करने की धमकी दी
2 प्यार झुकने नहीं दिया,आस्मीन बन गई आरती मंदिर पहुंच जयवीर संग व्याह रचाया
3 काशी में मोछ की चाहत अधूरी रह गई,पहले बड़े बाद में छोटे भाई ने आश्रम में लगाई फांसी
4 सांवला होने पर पति को छोड़ गायब हुई बीवी कहा नहीं रहूंगी इसके साथ सभी हैरान हैं
5 यूपी मे दरोगा पर दुष्कर्म का केस दर्ज,भाई और भाभी पर लगा मारपीट का आरोप