प्रेमी जब अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा तो वहां से दूल्हा बनकर वापस लौटा
When the lover reached his girlfriend’s house to meet her, he returned as a groom. Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Jalaun : यूपी के जालौन में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से चोरी चुपके मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। इसके बाद लड़की के घर वालों ने उसे प्रेमिका से मिलते हुए पकड़ लिया।लड़की के परिवार वालों ने अपने समाज के सदस्यों को बुलाया और घर पर ही मंडप बनाकर प्रेमी से लड़की की जबरन शादी करवा दी।लड़की के परिवार वालों ने इस शादी का वीडियो भी बनाया और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया।
प्रेमी जब अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा तो वहां से दूल्हा बनकर वापस लौटा
यह भी पढ़ें : 3 अक्टूबर को टीएचआर के चावल का चालान जारी जिला खाद्य वितरण अधिकारी ने सप्लाई रोकी
बता दें कि लड़की के घर मिलने पहुंचे हुए युवक के परिवार को जब इसकी जानकारी हुई और उन्हें यह भी पता चला कि लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ जबरन लड़की की शादी करवा दी है।इस पर भी लड़के के घर वाले वहां नहीं गए।इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने लड़के के साथ जबरन लड़की की विदाई भी कर दी और उसे उसके गांव नूरपुर भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से किसी तरह की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है।यह घटना चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम मलथुआ में हुई है। सूत्रों के अनुसार चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर के रहने वाले संतोष कुमार सेंगर के बेटे गुलाब (20 वर्ष) का काफी समय से मलथुआ के रहने वाले उनके रिश्तेदार गजराज सिंह चंदेल की पुत्री प्रांशु से लम्बे समय से उसका प्रेम सम्बन्ध था।
युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था
दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में गुलाब नौकरी कर रहा है।वह कुछ समय पहले अपने गांव नूरपुर दिल्ली से वापस लौटा था।इस बीच उसकी अपने रिश्तेदार की बेटी प्रांशु से फोन पर लगातार बातचीत हो रही थी।गुलाब दिल्ली से वापस अपने घर आने पर अपनी प्रेमिका प्रांशु से शादी करने की बात घर वालों को बताई थी।
गुलाब के प्रेमिका प्रांशु से शादी करने की बात पर उसके घर वाले सहमत नहीं हो रहे थे।इसी के बाद गुलाब शुक्रवार की सुबह अपनी प्रेमिका प्रांशु से मिलने उसके घर मलथुआ पहुंच गया था।इसकी जानकारी लड़की के परिवार वालों को हो गई। इस पर उन लोगों ने गुलाब को लड़की से मिलते हुए ही पकड़ लिया और उसको अपने घर लेकर चले गए।
लड़के से लड़की के घर वालों ने कराई जबरन शादी
आपको बता दें कि लड़की के घर वालों ने अपने समाज के लोगों को बुलाकर तत्काल घर में मंडप बनवाया और जबरन गुलाब की शादी लड़की से करवा दी। बता दें कि लड़की और लड़का दोनों एक ही समाज चौरासी ठाकुर हैं। लड़की के घर वालों ने ऐसा इसलिए किया कि दोनों कहीं भाग कर शादी न कर लें।
चुर्खी के थाना प्रभारी ब्रजेश बहादुर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक लड़का और लड़की किसी पक्ष की तरफ से पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की गई है। अगर किसी तरह की शिकायत मिलती है तो दोनों पक्षों को आपस में समझौता कराया जाएगा।अगर बात नहीं बनी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : 3 अक्टूबर को टीएचआर के चावल का चालान जारी जिला खाद्य वितरण अधिकारी ने सप्लाई रोकी
YOU MOST READ
1 पिता और उसके नाबालिक पुत्र ने छात्रों से भरी बस को रोककर ड्राइवर को मारी गोलियां आरोपी गिरफ्तार
2 युवक की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में गांव के बाहर मिली लाश
3 प्रेमी होटल के कमरे में पंखे से लटका हुआ और प्रेमिका बेसुध हालत में पड़ी हुई मिली
4 कोचिंग सेंटर में 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म गुसाई भीड़ और छात्रों ने पुलिस जीप पर फेंके पत्थर
5 स्टेज पर दूल्हे को शादी का गिफ्ट देते समय अचानक हार्ट अटैक आने से युवक की हुई मौत