दो दरोगाओं को अवैध वसूली पड़ी भारी ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा बिना मेडिकल हुए फरार 

मेरठ में दो दरोगाओं को कई दिनों से वसूली करना भारी पड़ गया। शनिवार की रात में जब दोनों दरोगा अवैध वसूली करने पहुंचे।नाराज हुए ग्रामीणों ने उन दोनों को बंधक बना लिया, और उनकी खूब पिटाई की।सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर बंधक बनाए गए दरोगा को छुड़ाया।

0 289

दो दरोगाओं को अवैध वसूली पड़ी भारी ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा बिना मेडिकल हुए फरार

दोनों दरोगा तीन घंटे तक बंधक बने रहे फिर उन्हें पुलिस ने छुड़ाया

पटाखे की बिक्री के लिए अवैध वसूली करने पहुंचे थे दोनों दरोगा

पहले भी इन दोनों दरोगा पर लग चुके हैं कई आरोप

Two inspectors had to pay heavy amount for illegal extortion; villagers took them hostage, beat them and absconded without medical treatment.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Meerut : यूपी मे मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र मे गोविंदपुरी के गांव वालों ने दो दरोगाओं के द्वारा अवैध वसूली करने से नाराज होकर उन्हें बंधक बना लिया।गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि दोनों दरोगा पटाखे की बिक्री के लिए अवैध वसूली कर रहे थे। साथ ही वहां छेड़छाड़ भी करते थे।इसकी सूचना मिलने पर सीओ सदर और देहात तीन थाना की पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत करने के बाद बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को समझा कर दोनों दरोगाओं को उनके बंधन से छुड़ाया।जबकि छुड़ाए गए दोनों दरोगा अपना मेडिकल होने से पहले ही थाने से भाग खड़े हुए।

दो दरोगाओं को अवैध वसूली पड़ी भारी ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा बिना मेडिकल हुए फरार

यह भी पढ़ें : सीएम योगी को जान से मारने की धमकी 10 दिनों में दो इस्तीफा नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे 

बता दें कि थाना परीक्षितगढ़ में तैनात दरोगा सत्येंद्र एवं प्रशिक्षु दारोगा शिवम शनिवार की रात में गोविंदपुरी गांव पहुंचकर पिंटू के घर में घुस गए। वहां पटाखे बेचने के एवज में रूपयों की मांग करने लगे।इस अवैध वसूली का विरोध होने पर उनमें से एक दरोगा ने बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मार दिया।दरोगा के इस गलत हरकत का वही के हरेंद्र ने कड़ा विरोध किया। इस पर उन दोनों दरोगाओं ने उसकी भी पिटाई की।

आपको बता दें कि दोनों दरोगाओं के मारपीट करने पर वहां शोर होने लगा।जिसे सुनकर गांव के लोग उस मकान के बाहर इकट्ठा हो गए। गांव के लोगों ने दरोगा की हरकत का विरोध करना शुरू कर दिया।आरोप लगा है कि इस पर नशे में धुत दोनों दरोगा गांव के लोगों से अभद्रता करते हुए उनसे गाली गलोज करना शुरू कर दिया। फिर उन पर पिस्टल तानते हुए उन्हें जेल भेजने की धमकी देने लगे।इस सबसे ग्रामीण गुस्से से भर गए।फिर दोनों दरोगा को बंधक बना लिया फिर उनकी खूब पिटाई की।

बता दें कि दो दरोगा के बंधक बनाए जाने की खबर मिलने पर सीओ सदर और देहात परीक्षितगढ़,मवाना, किठौर,भावनपुर सहित कई थानों की फोर्स को लेकर मौके पर पहुंच गए। सीओ ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।ग्रामीणों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से आरोप लगाया कि दरोगा सत्येंद्र और प्रशिछु दरोगा शिवम कई दिनों से यहां के दुकानदारों को परेशान कर रहा था।यह दोनों दरोगा डरा धमका कर उनसे वसूली कर रहे थे।वसूली का विरोध करने पर उन्हें जेल भेजने की धमकी दे रहे थे।ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से दोनों दरोगा को निलंबित करके उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

सीओ ने गांव के लोगों को किसी तरह समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया।इसके बाद दोनों आरोपी दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें गांव के लोगों के बंधन से मुक्त कराया।यह दोनों दरोगा तीन घंटे के करीब ग्रामीणों के बंधन में फंसे रहे।जबकि थाने पर पहुंचने के बाद आरोपी बनाए गए दोनों दरोगा बिना मेडिकल कराए हुए थाने से भाग खड़े हुए।

दोनों दरोगाओं पर इसके पहले भी कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं

दरोगा सत्येंद्र पर किठौर थाने में तैनाती के समय अवैध वसूली सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगे थे।राधना गांव में बड़ी संख्या में अवैध हथियार बनाकर बेचने की शिकायत मिलने पर एनआईए की टीम जब-जब दबिश देने वहां पहुंचती थी। दरोगा सत्येंद्र को इसकी पहले से जानकारी होने के चलते वह अवैध हथियार का कारोबार करने वालों को इसकी सूचना दे देता था।इसके चलते अवैध हथियारों के कारोबारी वहां से एनआईए की टीम पहुंचने के पहले ही भाग खड़े होते थे। उन्हें वहां छापा की कार्रवाई में कुछ भी हासिल नहीं होता था।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी को जान से मारने की धमकी 10 दिनों में दो इस्तीफा नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे 

YOU MOST READ 

1  नशे की लत मे सब खत्म कुछ नहीं बचा,पत्नी बच्चों ने छोड़ा अब भतीजी के कत्ल में गिरफ्तार 

2  जुआ खेलने से रोकने पर दरोगा और सिपाही की पिटाई वर्दी भी फाड़ी हमलावर फरार हुए

3  सौतेले पिता की वजह से मरते मरते बची सात वर्ष के बेटे की जान मारपीट भूखा प्यासा तीन दिन बंद रखा

4  लिव इन पार्टनर के फ्लैट में 35 वर्षीय युवती का शव बरामद बाहर शराब की बोतले भी मिली 

5  बहनें भैया दूज पर बंदी भाइयों से मुलाकात और उनको टीका लगा सकेंगी एआईजी जेल का निर्देश 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More