गौशाला में 150 गोवंश की मौत से शुरू सिलसिला थम नहीं रहा ग्राम प्रधान और नौ नपे
आपातकालीन अस्थाई गोवंश आश्रम धूता में 1100 गोवंश संरक्षित किए गए हैं।24 जनवरी की रात में यहां संरक्षित हुए 1100 में से 150 गोवंश की मृत्यु हो गई थी। वहीं कुछ और के मृत्यु होने की संभावना है।
अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
गौशाला में 150 गोवंश की मौत से शुरू सिलसिला थम नहीं रहा ग्राम प्रधान और नौ नपे
The trend that started with the death of 150 cows in the cowshed is not stopping, the village head and nine measured.Vishva Bharti : Editor PIK : UP Desk : Lucknow : यूपी के रायबरेली में गदागंज के जगतपुर ब्लॉक एरिया मे आपातकालीन अस्थाई गोवंश आश्रम धूता में 150 गोवंश की हुई मौत मामले में विकासखंड अधिकारी के अतिरिक्त पशु चिकित्सा अधिकारी जगतपुर एवं ग्राम प्रधान सहित नौ लोगों पर रविवार को गदागंज पुलिस स्टेशन में उत्तर प्रदेश गोवंश निवारण अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज हुआ है। इतना सब होने पर भी हालातो पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।प्रशासन को पता ही नहीं है कि यहां रखे गए मवेशियों को चारा पानी मिल रहा है या नहीं।
गौशाला में 150 गोवंश की मौत से शुरू सिलसिला थम नहीं रहा ग्राम प्रधान और नौ नपे
यह भी पढ़ें : अमन बन हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तब भेद खुला
गौशाला में 150 गोवंश की मौत से शुरू,गतपुर ब्लॉक और गदागंज थाना एरिया के धूता ग्राम पंचायत में नारायन भीट गांव के रहने वाले उमानाथ सिंह ने कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि आपातकालीन अस्थाई गोवंश आश्रम धूता में 1100 गोवंश संरक्षित हुए हैं। उनमें से 24 जनवरी की रात में 150 गोवंश की मृत्यु हो गई।वहीं कुछ अन्य गोवंश अपनी आखिरी सांस गिन रहे हैं।
सिंह ने कोर्ट में आगे बताया कि इसकी जानकारी ग्राम प्रधान और संचालन समिति ने किसी को भी नहीं दी थी।इसके उल्ट मृत गोवंशों को जंगल ले जाकर वहां खाल और गो मांस कुछ लोग निकालते हुए पाए गए।वहां विरोध होने पर ग्राम प्रधान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से हाथ धोने की धमकी दी थी।
न्यायालय के आदेश पर इस मामले पर ग्राम प्रधान धूता विकासखंड अधिकारी जगतपुर एवं पशु चिकित्सा अधिकारी जगतपुर के साथ चार पांच अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है।वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को जब गौशाला की जांच की तो वहां उन्हें हालत चिंता जनक मिली।ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं।उनका कहना है गोवंश मवेशी यहां भूख प्यास से व्याकुल हो रहे हैं।और अपनी जान गंवा रहे हैं।इनकी शुध खबर यहां लेने वाला कोई नहीं है।
यह भी पढ़ें : अमन बन हिंदू युवती से प्रेम विवाह किया फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तब भेद खुला
YOU MOST READ
1 लुलु मॉल से सोने के आभूषण गायब करते हुए महिलाओं की करतूत सीसीटीवी में कैद- लखनऊ
2 कार के अंदर दो महिलाओं से एक युवक अश्लील हरकत करता हुआ पकड़ा गया
3 तोता ढूंढ़ कर लाने पर दस हजार का पुरस्कार मिलेगा अयोध्या की गली-गली में लगे हैं पोस्टर
4 मेरठ में प्रेमी से मिलने होटल पहुंची प्रेमिका के पीछे-पीछे उसका पति भी आ गया, फिर
5 लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे 20 शिक्षकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार