एनएचएम ऑफिस की तरफ बढ़ने से रोकने पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई
अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) में बदलाव सहित अस्थाई नौकरी,और अन्य मांगों के लिए एनएचएम ऑफिस की तरफ बढ़ रहे कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों को lदीनदयाल पार्क एवं मोहन होटल की तरफ से पुलिस ने रोकने की कोशिश की।फिर दोनों ओर से जमकर धक्का मुक्की की गई।
एनएचएम ऑफिस की तरफ बढ़ने से रोकने पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई
When they were stopped from moving towards the NHM office, a clash broke out between the community health officers and the police.Vishva Bharti : Gorakhnath Duve : UP : Lucknow : लखनऊ में बुधवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों (सीएचओ) और पुलिस के बीच लंबे समय तक झड़प चली।पुलिस ने अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) के बदलाव और स्थाई नौकरी सहित अन्य मांगों के समर्थन में एनएचएम ऑफिस की तरफ बढ़ रहे कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों को दीनदयाल पार्क और मोहन होटल के साइड से रोकने की कोशिश की। इसके बाद दोनों पक्ष की तरफ से जमकर धक्का-मुक्की होने लगी।लंबे समय तक चली इस झड़प में पुलिस कर्मियों के नेम प्लेट बिल्ला वही कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों के एप्रिन बैग इत्यादि सड़क पर गिरकर बिखर गए। इस बीच पुलिस ने दोनों तरफ का रास्ता रोक दिया।इस प्रदर्शन का असर केकेसी चारबाग इलाके के यातायात पर भी पड़ा।
एनएचएम ऑफिस की तरफ बढ़ने से रोकने पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई
यह भी पढ़ें : युवती की स्कूटी का पीछा किया ओवरटेक कर उसे गिरा दिया फिर छेड़छाड़ की मोबाइल भी तोड़ा
एनएचएम ऑफिस की तरफ बढ़ने से रोकने पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। संयुक्त एनएचएम संघ से संबद्ध कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एसोसिएशन के पूर्व निर्धारित आंदोलन के अनुरूप चारबाग एपीसेन मार्ग स्थित एनएचएम मुख्यालय का घेराव एवं अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत बुधवार से होनी थी।21 अगस्त से लेकर अभी तक सीएचओ प्रदेश के 12 हजार जन आरोग्य मंदिर (पीएचसी एवं हेल्थ सेंटर) पर काली पट्टी बांधकर अपना ऑनलाइन काम बंद कर दिया था।
संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय एवं सीएचओ संगठन के अध्यक्ष हिमालय कुमार ने बताया कि इसी क्रम के अनुसार बुधवार को संपूर्ण प्रदेश से बारिश में भीगते हुए सीएचओ आंदोलन के लिए पहुंचे थे।लेकिन पुलिस और पीएसी के जवान पूर्व निर्धारित एनएचएम मुख्यालय जाने वाले मार्ग के दोनों मुहानों पर महिला व पुरुष सीएचओ को रोकना शुरू कर दिया।
इन्होंने बताया कि आंदोलन करने से रोके जाने पर सीएचओ भड़क उठे।सीएचओ जबरन वहां जाने लगे और पुलिस से झड़प धक्का मुक्की शुरू हो गई। इसमें कई पुलिस वालों के नेम प्लेट लगे बिल्ला और सीएचओ के एप्रिन इत्यादि समान सड़क पर गिरकर बिखर गया। हजरतगंज के एसीपी अरविंद वर्मा सीएचओ से कहते रह गए कि वह सभी आलमबाग गीता पल्ली इको गार्डन पार्क पहुचें।लेकिन वह सब वही डेट रह गए।
हिमालय ने बताया कि हम लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से बिना यातायात बाधित किए हुए एनएचएम मुख्यालय पर प्रदर्शन और मिशन निदेशक का घेराव करके आंदोलन को सफल बनाना था।लेकिन पुलिस के अफसर ने जानबूझकर अंदर जाने से रोक दिया।इसी बात पर झड़प और धक्का मुक्की हो गई है।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाएगी।सभी सीएचओ वहीं पर डटे रहेंगे।
यह भी पढ़ें : युवती की स्कूटी का पीछा किया ओवरटेक कर उसे गिरा दिया फिर छेड़छाड़ की मोबाइल भी तोड़ा
YOU MUST READ
1 आधी रात को बिना वजह उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया था कोर्ट आदेश से बिजली दफ्तर सील
2 जाँच हुई किशोरी गर्भवती नहीं मिली पिता ने कोर्ट से दुष्कर्म पीडिता के गर्भपात की मांग की थी
3 आज आजम खान पर कोर्ट फैसला सुनाएगी बलपूर्वक मतदान केंद्र में कार ले जाने का था मामला
4 सरकार ने यूपी डिजिटल मीडिया नीति 2024 को मंजूरी दी नियम विरुद्ध पोस्ट पर उम्र कैद तक की सजा
5 संप्रेक्षण गृह का टूटा ताला तीन किशोर आरोपी भागे अंधेरे का लाभ उठाया विभाग परेशान