औंधेमुंह पड़ी सिपाही की लाश देखकर अफसर चौँके जन्माष्टमी का जश्न फीका
Officers shocked to see dead body of constable lying face down Janmashtami celebrations fade away.Vishva Bharti : Vinod Rashtogi : UP : Saharanpur :औंधेमुंह पड़ी सिपाही की लाश देखकर अफसर चौँके जन्माष्टमी का जश्न फीकाआज जन्माष्टमी के जश्न की हर कहीं घूम है। जन्माष्टमी की सबसे अधिक रौनक अगर कहीं देखने को मिलती है तो वह देश के पुलिस लाइन में ही मिलती है।सहारनपुर की पुलिस लाइन में आज सोमवार को जन्माष्टमी के दिन एक सिपाही की औंधे मुंह पड़ी लाश देखकर अधिकारी हैरान परेशान है।मौत किन कारणों से हुई है।इस पर कोई कुछ नहीं बोल रहा है।
औंधे मुंह पड़ी सिपाही की लाश देखकर अफसर चौँके जन्माष्टमी का जश्न फीका
औंधे मुंह पड़ी सिपाही की लाश देखकर अफसर चौँके।जन्माष्टमी का जश्न फीका। इस मामले की जांच में फॉरेंसिक टीम जुटी हुई है।अधिकारियों ने बताया कि आगरा का निवासी यह सिपाही रविवार की शाम सहारनपुर से कैदियों को छोड़ने नोएडा के लिए गया था।वहां से देर रात लौटकर पुलिस लाइन की अपने बैरक में आ गया था।
जैसे ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली।अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि आगरा का रहने वाला सनी (30 वर्ष) 2021 बैच का सिपाही था।रविवार को ही एक महीने की ड्यूटी देने बड़गांव थाने से पुलिस लाइन पहुंचा था। मांगलिक ने कहा कि यहां आज संदिग्ध अवस्था में सिपाही सनी की मौत हुई है। औंधे मुंह अवस्था में नवीन बैरंग बिल्डिंग के प्रथम तल पर इसका शव मिला है।
उन्होंने बताया कि सिपाही के मौत की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।थाना सदर बाजार की पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।।
मांगलिक ने बताया कि थाना सदर बाजार की पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।आगरा के ताजगई असद मोहल्ले में इस सिपाही का घर है।इसके पिता माधव सिंह हैं।पुलिस लाइन में मेस की चौथी मंजिल पर यह रहता था। पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच में लगी हुई है।
YOU MUST READ
1 यूपीएस नई पेंशन स्कीम शीघ्र ही लागू हो सकती है 17 लाख के करीब कार्मिक हों सकेगे लाभान्वित।
2 रविवार को युवती ने अवसाद में अपने कपड़े स्वयं उतार दिए बैग फेंक दिया लोग उसका वीडियो बनाते रहे
3 बड़े जिस्मफरोशी गैंग का खुलासा कानपुर के होटल में एक नाबालिग सहित चार युवतियों को पकड़ा गया
4 धक्का देकर भागे हुए सात साल बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस के एनकाउंटर में लगी गोली
5 लखनऊ में 5 लड़कों ने युवती से छेड़छाड़ करके उसे सड़क पर घसीटा और चप्पलों से पीटा