नौकरानी मालकिन के खाने में धीमा जहर मिलाकर दे रही थी उसकी मां ने उसे बचा लिया

एक अधिकारी आगरा में तैनात है। उसकी पत्नी को नौकरानी खाने में धीमा जहर मिलाकर दे रही थी।इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।जब अधिकारी ने अपनी सास को घर में बुला लिया। तब कहीं जाकर नौकरानी की इस काली करतूत पर उसकी मां को शंका हुई।

0 203

नौकरानी मालकिन के खाने में धीमा जहर मिलाकर दे रही थी उसकी मां ने उसे बचा लिया

“The maid was mixing poison in the mistress’s food, but her mother saved her. Vishva Bharti : Mohit Kumar Sharma : Agra : आगरा में पदम प्राईड (सिकंदरा) की रहने वाली शिवांगिनी ने अपनी नौकरानी पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है।शंका जाहिर की है कि उसकी नौकरानी किसी साजिश के तहत उसके साथ गलत काम कर रही थी।उन्हें खाने में धीमा जहर और नशे की दवा दे रही थी। जिससे वह हमेशा नींद में रहने लगी।उसे भूख लगाना बंद हो गया था।जब शंका हुई तो पूछताछ की।इसके बाद उसने काम छोड़ दिया। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है।

नौकरानी मालकिन के खाने में धीमा जहर मिलाकर दे रही थी उसकी मां ने उसे बचा लिया

यह भी पढ़ें  : योगी की पुलिस ने अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी मोइद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चलाया बुलडोजर

नौकरानी मालकिन के खाने में धीमा जहर मिलाकर दे रही थी।आलोक कुमार एक विभाग में अधिकारी हैं।उनकी पत्नी शिवांगिनी है। जिनके दो बच्चे हैं।उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसके घर में करीब 5 साल से आवास विकास की रहने वाली पदमा खाना बना रही थी।शिवांगिनी कुछ समय से बीमार रहने लगी थी।उन्होंने मेडिकल चेकअप कराया और चिकित्सक से दवा ली लेकिन वह ठीक नहीं हुई। पिछले एक माह से परेशानी ज्यादा बढ़ गई। वह हर समय नींद में रहने लगी। उन्हें भूख लगना बिल्कुल बंद हो गया।वह जैसे ही कुछ खाती तुरंत उल्टी हो जाती। उन्हें पेट दर्द और चक्कर होने लगा। हाथ और पैरों में कंपन होने लगा।दवा लेने पर भी कोई लाभ दिखाई नहीं पड़ रहा था।

शिवांगिनी की देखभाल करने के लिए लखनऊ से उनकी मां आ गई थी।उन्होंने नौकरानी की हरकतों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी।उनकी मां को एक दिन शंका हुई तो उन्होंने नौकरानी से पूछ लिया कि आखिर खाने में क्या मिलाकर देती हो। इससे वह घबरा गई और किसी को बिना बताए घर से चली गई।जब उसको फोन किया गया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही गई लेकिन उसने फोन काट दिया और अब बात करना बंद कर दिया है। उनको शंका है कि नौकरानी किसी साजिश के कारण उन्हें खाने में धीमा जहर मिलाकर दे रही थी। वह उसकी हत्या करना चाहती थी।उसके ऐसा करने के पीछे कोई दुश्मनी हो सकती है।नौकरानी केवल किसी का मोहरा बनकर ऐश कर रही थी।यह साजिश किसी और ने कर रखी होगी।

शिवांगिनी की शिकायत के बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि उस नौकरानी का सत्यापन नहीं किया गया था।शिकायतकर्ता शिवांगिनी ने पति और बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कही है।इस मामले में मेडिकल जांच करा कर उसकी रिपोर्ट ली जाएगी।पीड़िता की उनके परिवार के लोगों से अनबन की बात उभर कर सामने आई है।इस कारण से परिवार के लोगों और नौकरानी की कॉल डिटेल निकाल कर जांच की जाएगी। इसमें किसी तरह की बातचीत जरूर हुई होगी। अगर ऐसा पाया जाता है तो सभी से पूछताछ होगी।

डीसीपी सिटी सूरज राय के अनुसार नौकरों को काम पर रखते समय उनका सत्यापन अवश्य कराएं।पहले भी शहर में नौकरानी की गलत हरकतों का मामला प्रकाश में आ चुका है।सदर क्षेत्र में एक नौकरानी के द्वारा खाने मे कूड़ा मिलाने की बात सामने आ चुकी है। सीसीटीवी कैमरे में उसकी हरकतें कैद हो गई थी।इस मामले में केस दर्ज करके कार्रवाई भी की गई थी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि घरों में काम करने वाले नौकरों को रखते समय महिला हो या पुरुष उनका पुलिस से सत्यापन अवश्य करा लेना चाहिए। इस कार्य के लिए थाना अस्तर पर पहले से व्यवस्था बनी हुई है।

यह भी पढ़ें  : योगी की पुलिस ने अयोध्या में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी मोइद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चलाया बुलडोजर

YOU MUST READ 

1  आरएसएस कार्यकर्ता भाजपा के साथ चुनावी शंखनाद करेंगे यूपी उपचुनाव की कमान अब संघ ने संभाल ली है

2  23 से शुरू यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रदेश के बाहर से सबसे अधिक 2.5 लाख बिहार के अभ्यर्थी शामिल

3  युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया घर वालों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है

4  बुलंदशहर के प्रधान डाकघर अधीक्षक ने राइफल से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली

5  ससुराल से पत्नी को साथ लेकर आ रहे युवक की तीन युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More