अनिल बाजपेयी
सीईओ फाउंडर एंड ग्रुप एडिटर
स्टेटस में प्रभु राम की फोटो लगाने पर छात्र की हुई पिटाई माफी मांगने पर भी मजबूर किया गया
विवेचक संजय प्रसाद ने बताया कि आज ही जांच मिली है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी
Student beaten up for putting Lord Ram’s photo in status, forced to apologize.Vishva Bharti : Editor Pic : UP : Lucknow Desk : Sultanpur : सुल्तानपुर में एक छात्र के अपने स्टेटस पर प्रभु श्री राम की फोटो लगाने से नाराज हुए कुछ छात्रों ने उसकी पिटाई की,और उसे माफी मांगने पर भी मजबूर किया गया। इस घटना से छात्र और उसका परिवार डरा सहमा हुआ है।पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा डर की वजह से कॉलेज नहीं जा पा रहा है।जबकि पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
स्टेटस में प्रभु राम की फोटो लगाने पर छात्र की हुई पिटाई माफी मांगने पर भी मजबूर किया गया
बताते चलें कि पीड़ित छात्र के पिता उदयराज तिवारी ने बताया कि उनके बेटे अंकुर तिवारी ने प्रभु श्री राम की फोटो अपने स्टेटस पर लगाई थी। कुछ छात्र कह रहे थे कि अपने स्टेटस से राम की फोटो हटा दो।लेकिन उनके बेटे ने कहा कि जब मैं राम की फोटो लगाया हूं तो उसे क्यों हटाऊं। हम राम की फोटो जरुर लगाएंगे।उन्होंने बताया कि कॉलेज में उनके बेटे की प्रभु राम के फोटो लगाने पर हुई पिटाई से वह बहुत डरा सहमा हुआ है। उनके बेटे ने स्कूल जाना बंद कर दिया है।इन सब के बावजूद भी पुलिस पुलिस केवल कागजी खाना पूर्ति कर रही है।पुलिस ने अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि 2 अक्टूबर को इस मामले में केस दर्ज कराया गया था।फिर भी इस गंभीर मामले की विवेचना दो दिन बाद,चार अक्टूबर को दरोगा संजय प्रसाद को सौंपी गई है। अभी तक दोषी छात्रों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कूरेभार क्षेत्र में तिवारीपुर के रहने वाली ममता तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र अंकित की तरफ से,इंस्टाग्राम की आईडी पर प्रभु श्री राम के फोटो का स्टेटस लगाने से नाराज कॉलेज के कुछ छात्रों मे अयान अहमद,शाहिद कुरैशी,और बाहरी युवक हसनैन उर्फ लंबरदार के साथ मिलकर, एमजीएस इंटर कॉलेज परसों में उनके बेटे अंकित की पिटाई की थी।
उन्होंने कहा कि 30 सितंबर की दोपहर कॉलेज में सूजल भारती और अनस ने उनके बेटे अंकित की एक बार फिर से पिटाई की है।वहीं माफी मांगने पर मजबूर करके उसका वीडियो बना लिया,और उसे इंस्टा आईडी पर भेज दिया है।इसका वीडियो वायरल होने पर उनको फिर से धमकी मिलने लगी है।
पीड़ित छात्र अंकित की मां ने बताया कि उन्हें और उनके बेटे को धमकियां मिल रही हैं। उनका परिवार अब सुरक्षित नहीं रह गया है। वहीं बेटे का कॉलेज जाना भी अब खतरे से खाली नहीं रह गया है।जबकि उनके परिवार की सुरक्षा की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है।उन्हें फोन पर लगातार धमकी मिल रही है। इसी से अब उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। चार दिन से ज्यादा समय केस पंजीकृत कराए हुए बीत चुके हैं,लेकिन पुलिस ने अब तक कुछ भी नहीं किया है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की खोज कर रही है।जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।दूसरी तरफ इस मामले के विवेचक एसआई संजय प्रसाद ने कहा कि इस मामले को अभी उन्हें रविवार को सौंपा पा गया है। उन्होंने शाहिद और लंबरदार से बात की है। दोनों को कल 10 बजे कोतवाली में बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि आज ही इसकी विवेचना उनको मिली है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।
YOU MOST READ
1 इलाज से मना करने पर मंदबुद्धि युवक ने मस्जिद में घुसकर इमाम को मारी गोली
2 यति नरसिंहानंद पर यूपीए के तहत कार्रवाई हो नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे इकरा हसन
3 तेंदुए के हमले से परेशान ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस की गाड़ी तोड़ डाली पीएसी तैनात
4 मासूम बच्ची से हुए दुष्कर्म पर गुस्साए लोगों ने यहां पथराव कर दुकाने बंद करा दीं आरोपित गिरफ्तार
5 राजनैतिक रसूख के आगे बौना हुआ बुलडोजर अवैध कब्जा हटाने गई एडीए की टीम बैरंग वापस लौटी