- सिद्धार्थनगर: योग मुद्रा स्टेचू उद्घाटन पर विधायक सैयदा खातून ने आरती करने से किया इनकार, वीडियो हुआ वायरल
- सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा वीडियो, सांसद जगदंबिका पाल के बाद डीएम ने की आरती
अखिलेश द्विवेदी : सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भारतभारी नगर पंचायत क्षेत्र में योग मुद्रा स्टेचू के उद्घाटन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून ने आरती करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद डीएम डॉ. राजा गणपति आर को आरती करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें : लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे को मिला नया डीआरएम, गौरव अग्रवाल संभालेंगे कमान
जानिए क्या है पूरा मामला?

देखें वायरल वीडियो और जानें लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे लेकर अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ लोग इसे विधायक के व्यक्तिगत धार्मिक विश्वास से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।
प्रशासन की क्या है प्रतिक्रिया?
जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति ‘आर’ ने कहा कि कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ संपन्न हुआ और अनावश्यक विवाद न किया जाए। वहीं, विधायक सैयदा खातून ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
क्या यह मामला राजनीतिक रंग लेगा?
उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल को देखते हुए यह वीडियो राजनीतिक बहस का मुद्दा बन सकता है। विपक्षी दल इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं और इसे चुनावी मुद्दा भी बना सकते हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद अब सबकी नजर इस पर है कि विधायक सैयदा खातून इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं और क्या यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ेगा या नहीं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे को मिला नया डीआरएम, गौरव अग्रवाल संभालेंगे कमान