देवर की शादी के कुछ देर बाद भाभी ने फांसी लगाकर दे दी जान दहेज के लिए हत्या का आरोप
Shortly after brother-in-law’s marriage, sister-in-law committed suicide by hanging herself, accused of murder for dowry.Vishva Bharti : Ayush Pandey : UP : Lucknow Desk : Meeruth : यूपी में मेरठ के मवाना में परीक्षितगढ़ कस्बे के खजूरी दरवाजा मोहल्ला में देवर की शादी होने के कुछ देर बाद मंगलवार की रात को उसकी भाभी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका का शव कमरे में पंखे पर दुपट्टे से लटका हुआ पाया गया है। अभी नौ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। बता दें कि कुछ देर पहले ही देवर अपनी दुल्हन लेकर घर लौटा था।
देवर की शादी के कुछ देर बाद भाभी ने फांसी लगाकर दे दी जान दहेज के लिए हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें : अर्थी पर उठ बैठी मृत महिला हाथ हिलाया बात करने लगी इस चमत्कार की हो रही चारों तरफ चर्चा
बता दें कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में अहमदनगर बढला गांव के जो अब खजूरी दरवाजा मे रहते हैं। यहां बलवीर सैनी के दो बेटों में उनका सबसे बड़ा बेटा रवि रक्षा मंत्रालय में नौकरी करता है।वहीं उनका छोटा बेटा रोहित सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रवि की अभी पिछले 9 माह पूर्व ही 18 फरवरी को शादी हुई थी। उनका विवाह मोनिका उर्फ सोनिया 25 वर्ष पुत्री मनोज रहने वाले कोतवाली तिवड़ी बिजनौर जनपद से हुई थी।
बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को रोहित की बारात नोएडा गई थी। रोहित अपनी दुल्हन लेकर मंगलवार को सुबह लौटे थे।वहीं शाम के समय मंगल गीत गाए जा रहे थे।सोनिया अपने कमरे में आराम करने के लिए चली गई थी। रात 10 बजे के करीब उसका शव पंखे पर दुपट्टे से लटका हुआ पाया गया।इस घटना की सूचना पाकर मायके वाले वहां पहुंच गए थे। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनके पहुंचने पर उनकी बेटी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने उनके बेटी की हत्या कर दी है और आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पंखे पर लटका हुआ पाया गया बता रहे हैं।
घटना की सूचना पर परीक्षितगढ़ के एसओ दिनेश प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए।पुलिस ने जब ससुर और पति को हिरासत में ले लिया इसके बाद ही मायके वालों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं मजिस्ट्रेट अंकित कुमार तोमर की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया।
परीक्षितगढ़ के एसओ दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतिका का शव मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर ससुर पति देवर एवं शास सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।घटना की जांच के लिए सीओ नवीना शुक्ला भी वहां पहुंच गई।
मृतिका के देवर रोहित की शादी पर सभी लोग बहुत खुश थे।फिर अचानक सोनिया ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूत्रों ने बताया कि वह बारात भी गई थीं और देवरानी के घर पहुंचने पर गीत भी गए और नाची भी थीं।परिवार के लोगों ने किसी तरह के विवाद से मना किया है।जबकि पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही मामले की सच्चाई पता चलेगी।
यह भी पढ़ें : अर्थी पर उठ बैठी मृत महिला हाथ हिलाया बात करने लगी इस चमत्कार की हो रही चारों तरफ चर्चा
YOU MOST READ
1 छात्रावास में गुप्त कैमरा शावर में छिपा था छात्राओं ने इसके खिलाफ जमकर हंगामा किया
2 यूपी की चोरनी ने मुंबई की मालकिन के उड़ाये गहने व्हाट्सएप डीपी से चोरी का हुआ खुलासा
3 आत्महत्या की अनुमति के आवेदन पत्र पर एसपी ने साइन कर दे दिया, अप्रूवल मामले ने तूल पकड़ा
4 दुल्हन से कुछ सेकंड बात हुई फिर लापता हो गया दूल्हा दो दिन बाद होनी है शादी पुलिस जुटी खोज में
5 पढ़ी-लिखी दुल्हन ने लौटायी बारात कहा मैं ग्रेजुएट और दूल्हा कक्षा 10 पास शादी नहीं करूंगी