सात शिक्षकों ने छुट्टी ली और कभी स्कूल लौटकर नहीं आए विभाग सही लोकेशन नहीं जानता
Seven teachers took leave and never returned to school. The department does not know the exact location.Vishva Bharti : Pundrik PK Pandey : UP : Bareily : यूपी में बरेली के शिक्षा विभाग से बरसों हो गए हैं।शिक्षक शिक्षिकाएं यहां से गायब हैं। यह लोग छुट्टी लेने के बाद फिर कभी स्कूल नहीं गए हैं।जबकि विभाग इन शिक्षक शिक्षकाओं की सही लोकेशन भी नहीं जानता।इन्हें जो भी पत्र भेजे जा रहे हैं।वह सभी वापस लौटकर आ चुके हैं।इन शिक्षकों के स्कूल ना आने से, शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।ज्ञात हुआ है कि कोई शिक्षक ससुराल में है,तो कोई विदेश चला गया है।
सात शिक्षकों ने छुट्टी ली और कभी स्कूल लौटकर नहीं आए विभाग सही लोकेशन नहीं जानता
यह भी पढ़ें : सात जन्मों का बंधन सात माह में टूटा,कारण सिर्फ इतना पत्नी पति से अधिक पढ़ी लिखी है
सात शिक्षकों ने छुट्टी ली और कभी स्कूल लौटकर नहीं आए,आपको बता दें कि जिले में परिषदीय स्कूलों से साथ ऐसे शिक्षक हैं।जो कई वर्ष बीत जाने के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचे हैं।गायब हुए शिक्षकों ने अलग-अलग वजहों से छुट्टियां ली थी। इन लोगों ने एक बार अवकाश की मंजूरी मिल जाने के बाद,दोबारा फिर से प्रार्थना पत्र दे दिया था। छुट्टी न मंजूर होने पर भी यह लोग स्कूल ज्वाइन करने नहीं पहुंचे हैं
विभाग जब इन लोगों के पतों पर नोटिस भेजता है,तो ज्यादातर नोटिस वापस आ जाती हैं।इन पतों पर भेजी गई नोटिसें या तो वहां रिसीव करने वाला कोई था नहीं।या फिर इन लोगों ने जानबूझकर उसको रिसीव नहीं किया। यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है।
महिला टीचर शादी करके अपनी ससुराल चली गई।वहीं कोई विदेश चला गया,तो कोई दूसरी नौकरी ज्वाइन कर लिया। यह बात चर्चा में है। यह जानकारी भी मिल रही है कि, एक शिक्षिका ने इस्तीफा दे दिया,लेकिन उसकी विधि सम्मत प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई।जबकि एक शिक्षक की मृत्यु हो गई, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
शिक्षकों के स्कूल ना आने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।स्मरण रहे कि एक प्रतिष्ठित अखबार में खबर छपने के बाद 2022 में वर्षों से गायब नौ शिक्षकों को विभाग की तरफ से उनकी सेवा समाप्त करनी पड़ी थी।इससे उसे समय वहां हड़कंप मचा हुआ था।
संथरापुर की एक शिक्षिका हंसा भी गायब
फरीदपुर में प्राइमरी स्कूल संथरापुर की शिक्षिका हंसा लंबे समय से स्कूल नहीं पहुंच रहीं। वह लगातार अपनी छुट्टी बढ़ाने का प्रयास करती हुई देखी जा सकती हैं जबकि उनके त्यागपत्र देने की भी चर्चा है।लेकिन यह स्वीकृत नहीं हुआ है।
वहीं 2019 से मधु भी गायब है
फतेहगंज ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल लालपुर में 24 मार्च 2019 से मधु शर्मा गायब हैं। इस तारीख से उन्होंने अब तक विभाग को कोई पत्राचार भी नहीं किया है।इन सब मामलों में शिक्षा विभाग की आंखें मूंदी हुई हैं।
यह भी पढ़ें : सात जन्मों का बंधन सात माह में टूटा,कारण सिर्फ इतना पत्नी पति से अधिक पढ़ी लिखी है
YOU MOST READ
1 छात्रा से हुई छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढ़ मनचलों ने मां बेटे की खूब पिटाई की
2 कोचिंग संचालक को शिक्षक और छात्रा के रोमांस का वीडियो फुटेज लिफाफे में मिला
3 भाजपा ने लिया बागियों पर एक्शन रणजीत चौटाला और आठ बड़े नेता पार्टी से बाहर हुए
4 नमाज पढ़ने,फोटो वायरल होने पर ताजमहल ASI की सफाई वीडियो कब का है पड़ताल जारी
5 नेग मे 5100 रूपये न मिलने पर नर्स 40 मिनट शिशु को मेज पर रखे रह गई हुई मृत्यु